Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज, आया नया आदेश

देश में राष्ट्रीय हाईवे पर फास्टैग को अनिवार्य किया जा चुका है, ऐसे में फास्टैग न होने पर इस लेन में जाने वालों से दोगुना चार्ज लिया जाता है। अब सरकार ने फास्टैग से जुड़ा एक और झटका लोगों को दे दिया है, इस बार भी टोल चार्ज किया गया है।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

हाल ही में सरकार ने घोषणा की है कि वाहन पर खराब व अवैध फास्टैग लगे होने पर राष्ट्रीय हाईवे पर दोगुना टोल चार्ज लिया जाएगा। इसके पहले दोगुना चार्ज सिर्फ फास्टैग नहीं होने पर लिया जाता था लेकिन अब इसके लिए भी लिया जाना है।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

राजमार्ग मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि "वाहन पर फास्टैग ना होने तथा अवैध, खराब फास्टैग लगे होने पर भी फास्टैग लेन में जाने पर जितना टोल चार्ज लिया जाता है उसका दुगुना चार्ज लिया जाएगा।" केंद्र सरकार ने हाल ही में यह फीस दोगुना लेने के नियम को जोड़ा है।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

सरकार ने फास्टैग को देश भर में 15 दिसंबर 2019 को लाया था, उसके बाद इसे अनिवार्य करने की तारीख लगातार बढ़ती गयी तथा 15 जनवरी को आखिरकार अनिवार्य कर दिया गया था। देश में मई 2020 तक 1.68 करोड़ फास्टैग बेचे जा चुका है।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

केंद्र सरकार के राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में एनएचएआई को देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों में टोल वसूली फिर से शुरू करने के आदेश दिए थे। अब टोल वसूली 20 अप्रैल से शुरू कर दी गयी है, हालांकि ट्रांसपोर्ट जगत ने सरकार के इस कदम की खूब आलोचना की थी।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

सिर्फ टोल वसूली नहीं, एनएचएआई ने टोल फीस में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। देश में नए वित्तीय वर्ष के चलते टोल फीस में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गयी है, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वृद्धि ऐसे समय में की गयी है जब देश की अर्थव्यवस्था कमजोर स्थिति में है।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है तथा टोल कलेक्शन को लॉकडाउन के खत्म होने तक बंद रखने की गुजारिश की थी लेकिन अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Toll Charge Double For Non-Functional FASTag: खराब फास्टैग होने पर लगेगा दुगुना चार्ज

एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल ऑपरेटर को लॉकडाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने की योजना बना रही है। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में ही पुष्टि की थी कि सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर सेवा दे रहे टोल ऑपरेटरों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए जल्द ही कोई योजना तैयार कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toll Charge Double For Non-Functional FASTag.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X