अब सिग्नल पर अपने आप ही रुकेगी टेस्ला की कार, देखें वीडियो

टेस्ला दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार तकनीक के मामलें में प्रसिद्ध है तथा कंपनी लगातार नई तकनीक लाते रहती है। टेस्ला ने अपने आधुनिक फीचर्स व तकनीक से वर्तमान में ऑटोमोबाइल की दुनिया को ही बदल कर रख दिया है।

टेस्ला कार सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकेगी जानकारी

टेस्ला की कारें तो अब ईंधन वाली इंजन के मुकाबले में आ गयी है तथा उससे भी आगे बढ़ गयी है। टेस्ला की ऑटो पायलट फीचर उन्ही में से एक है जो वर्तमान दुनिया में तकनीक में एक चमत्कार जैसा है, अब कंपनी ने इसी से जुड़ा एक और फीचर ला दिया है।

टेस्ला कार सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकेगी जानकारी

टेस्ला की कार को चलाने के लिए किसी की जरूरत नहीं होती है, और अब इसे सिग्नल पर रोकने के लिए भी किसी की जरूरत नहीं होगी। जी हां! टेस्ला की कारों में सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकने की तकनीक ला दी गयी है, जो कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग की दुनिया में बड़ा कदम है।

टेस्ला कार सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकेगी जानकारी

थर्ड रो टेस्ला पोडकास्ट ने हाल ही में ट्विटर पर एक विडियो जारी किया है जिसमें टेस्ला 3 मॉडल को अपने आप चलते हुए तथा सभी सिग्नल पर बिना किसी परेशानी के रुकते हुए देखा जा सकता है। साथ ही कार को भरी ट्रैफिक में आसानी से निकलते हुए देखा जा सकता है।

टेस्ला कार सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकेगी जानकारी

इस ट्वीट में यह भी जानकारी दी गयी है कि आपको सिर्फ बोलने की जरूरत है और आप की टेस्ला कार अपने आप चलाकर आपको लेकर जायेगी। बस आपको कार को मोनिटर करने की जरुरत है। वर्तमान टेस्ला ग्राहक ओवर द एयर अपडेट करके इस फीचर का मजा ले सकते है।

टेस्ला कार सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकेगी जानकारी

टेस्ला की कारों ने ऑटोपायलट को लेकर दुनिया भर का नजरिया बदल दिया है तथा अब अधिक से अधिक लोग इस पर भरोसा करने लगे है। हालांकि यह फीचर अभी सिर्फ यूएस के बाजार में उपलब्ध है तथा आने वाले समय में दूसरे देश में लाया जा सकता है।

वर्तमान में टेस्ला मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स तथा मॉडल वाय की बिक्री करता है। हाल ही में कुछ महीने पहले ही टेस्ला ने रोडस्टर, सेमी व साइबर ट्रक को पेश किया था, कंपनी अपने सायबर ट्रक को अगले साल बाजार में उतारने वाली है।

टेस्ला कार सिग्नल पर ऑटोमेटिक रुकेगी जानकारी

टेस्ला ने 10 लाख वाहनों का निर्माण पूरा कर लिया है तथा कंपनी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए अपने चीन स्थित प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया है। कंपनी जल्द ही अपना उत्पादन शुरू कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla models can now stop at all traffic signals automatically.Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 28, 2020, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X