Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों पर वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा काफी जोर दिया जा रहा है। हालांकि पर्यावरण के नजरिए से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तो बेहतर है, लेकिन इन इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ एक समस्या है और वो हैं इनकी सीमित किलोमीटर रेंज।

Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

एक सीमित रेंज के बाद इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर हैं और बीच में ही इसकी चार्जिंग खत्म होती हैं, तो ऐसे में आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है। भारत में अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रकचर बनाने की जरूरत है।

Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

हालांकि एक ऐसा देश है, जिसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग बनाने के लिए एक अलग तरीका ढूंढ निकाला है। इस देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए पुराने टेलीफोन बूथों का इस्तेमाल किया गया है। इन पुराने टेलीफोन बूथों को चार्जिंग प्वाइंट में तब्दील किया गया है।

Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

आपको बता दें कि यह पहल आयरलैंड देश में हुई है, जहां पर दो कंपनियां इन पुराने टेलीफोन बूथों को ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स में बदलने की योजना बना रही हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि मौजूदा समय में लोगों द्वारा टेलीफोन बूथ का इस्तेमाल शायद ही किया जाता होगा।

Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

अब लगभग हर व्यक्ति की जेब में एक स्मार्टफोन होता ही है। अब ऐसे बूथ या तो हटा दिए जाते हैं और या फिर ये एक डंपयार्ड बन कर रह जाते हैं। आयरलैंड में इन बूथों को जल्द ही एक नया रूप दिया जाएगा और उन प्वाइंट्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जहां पर ईवी चार्ज की जा सकें।

Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

जानकारी की अनुसार इस पहल की शुरुआत कार-चार्जिंग नेटवर्क प्रोवाइडर ईजी-गो और टेलीकॉम कंपनी ईयर द्वारा शुरू की गई है। इन दोनों ही कंपनियों ने इस योजना को पूरा करने के लिए साझेदारी की है, जिसके तहत 180 ऐसे सार्वजनिक टेलीफोन बूथ हैं, जिन्हें ईवी चार्जिंग स्टेशन में बदला जाएगा।

Telephone Booths To Be EV Charging Points: इस देश में टेलीफोन बूथ बनाए जाएंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

सार्वजनिक टेलीफोन बूथों को पारंपरिक रूप से सामान्य स्थानों पर रखा जाता था, जहां तक लोग आसानी से पहुंच सकें। ऐसे में इन बूथों की लोकेशन ईवी चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए काफी सही रहेगी। एक टेलीफोन बूथ में एक वयस्क के लिए बहुत जगह नहीं हो सकती है, लेकिन एक डीसी रैपिड चार्जर को आसानी से लगाया जा सकता है।

Note: Telephone Booths Images Are For Representational Purpose Only

Most Read Articles

Hindi
English summary
Telephone Booth To Be Convert Into EV Charging Station In Ireland Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 9, 2020, 16:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X