Taxi Driver Becomes Mask Seller: टैक्सी ड्राइवर लॉकडाउन में पैसे कमाने के लिए बेचने लगा मास्क

देश भर में मार्च में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जो कि अभी तक जारी है तथा आगे और भी बढ़ने वाला है। देश में लॉकडाउन के दौरान सभी सार्वजानिक परिवहन बंद कर दिए गए है, ऐसे में टैक्सी ड्राइवर लोगों को बेहद खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

ऐसे ही एक टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी का कारोबार बंद होने पर मास्क बेचना ही शुरू कर दिया है तथा मास्क बेचकर ही अपनी आजीविका चला रहे है। केरल के एर्नाकुलम के रहने वाला यह टैक्सी ड्राइवर इनकी ही तरह कई प्रभावित ड्राइवर में से है जो लॉकडाउनसे बुरी तरह प्रभावित हुए है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन पर बैन लगाने की वजह से टैक्सी ड्राइवर अब बेरोजगार हो गये है, लेकिन अब पैसे कमाने के लिए इन्होने फेस मास्क बेचना ही शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने अपनी कार को ही चलता फिरता दुकान बना लिया है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

मीडिया सूत्रों के अनुसार इस टैक्सी ड्राइवर का नाम जिजो है, इन्हें हर महीने अपनी कार की ईएमआई भरने के लिए 9500 रुपये देने पड़ते है। इसके साथ ही उनके घर के खर्चे, रेंट आदि का बोझ भी इनके सर पर है, ऐसे हालात में उन्होंने मास्क बेचने ही उचित समझा है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में वह टैक्सी चलाकर दैनिक घर खर्च चलाने जितने पैसे भी नहीं कमा सकते है। अपने परिवार का पेट पालने के लिए मैं मास्क बेचने के लिए मजबूर हूं।" इन्ही के तरह ही कई और भी ड्राइवर अलग अलग काम करने लग गये है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

जिजो के परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे तथा उनके माता पिता है। ऐसे में उनका भरन पोषण करने के लिए उन्हें टैक्सी चलाने की जगह पर फेस मास्क बेचने का ही कार्य करना पड़ रहा है। देश में अभी तक सार्वजनिक परिवहन को शुरू करने के आदेश नहीं दिए गए है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

देश के कई इलाकों में पेड टैक्सी सर्विस जैसे ओला, उबर को शुरू करने के आदेश दे दिए गए है लेकिन अभी तक रेड जोन में इस पर मनाही रखी गयी है। जिस वजह से प्राइवेट टैक्सी चालक को बहुत परेशानी हो रही है, जीजू भी ऑनलाइन ड्राइवर यूनियन से जुड़े है।

Taxi Driver Becomes Mask Seller: लॉकडाउन टैक्सी ड्राइवर मास्क बेचने लगा जानकारी

देश में ट्रेन शुरू कर दिए गए है, कुछ समय पहले ही परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि देश में जल्द ही सार्वजनिक परिवहन शुरू किये जा सकते है। आने वाले दिनों में यह आदेश जल्द ही लाया जा सकता है, अभी तक 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Taxi driver Selling Mask For A Livelihood In Lockdown.Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 13, 2020, 17:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X