Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

पिछले कुछ सालों से टाटा मोटर्स बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कारों में नए फीचर्स और अपडेट लगातार देती आ रही है। इसी प्रवृत्ति को आगे बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स ने अब अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक टाटा टियागो को एक नए अपडेट के साथ पेश किया है।

Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

कुछ समय पहले तक टियागो के मिड वेरिएंट टियागो एक्सटी में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल नहीं दिए गए थे। लेकिन अब जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस वैरिएंट को अपडेट किया है और इस वैरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिए गए हैं।

Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

इससे पहले टाटा टियागो के केवल एक्सजेड और एक्सजेड प्लस वैरिएंट में ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिए जा रहे थे। स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल आधुनिक समय में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स में से एक है। यह फीचर ड्राइवर को म्यूजिक सिस्टम के साथ कॉल रिसीविंग का कंट्रोल देता है।

Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

जिसकी वजह से ड्राइवर को अपने हाथ स्टियरिंग व्हील से नहीं हटाने पड़ते हैं। जहां एक तरफ टाटा ने एक्सटी वैरिएंट में एक नया फीचर जोड़ा है, वहीं कंपनी ने इसी वैरिएंट में एक फीचर को कम भी कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस वैरिएंट से रियर पार्सल शेल्फ ट्रे को इस वैरिएंट से हटा दिया है।

Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

कुछ सूत्रों की माने तो इस फीचर अपडेट के बाद टाटा मोटर्स ने टियागो के एक्सटी वैरिएंट की कीमत में इजाफा कर दिया है। जानकारी के अनुसार इसकी कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अभी तक इस अपडेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

डिजाइन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में नया ग्रिल, अपडेटेड बम्पर व एयर डैम, टाटा की सिग्नेचर 'हुमैनिटी लाइन' क्रोम के नीचे पतले हेडलैंप लगाये गये हैं। इसके फोग लैंप को भी नया डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने नए पेडेस्ट्रियन मानकों के अनुसार इसके बोनट को थोड़ा उपर रखा है।

Tata Tiago XT Variant New Feature: टाटा टियागो के एक्सटी वैरिएंट को मिला नया फीचर, जानें क्या

इसके इंजन की बात करें तो टाटा टियागो में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago XT Variant Gets New Feature Update Steering Mounted Control Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 12, 2020, 10:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X