टाटा टियागो और टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने टाटा टिगोर और टियागो फेसलिफ्ट बीएस6 को टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ आज ही लॉन्च किया है। वहीं दूसरी ओर टाटा टिगोर और टियागो ने क्रैश टेस्टिंग में 4 स्टार हासिल किये है।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

टाटा टिगोर सबकॉम्पैक्ट सेडान और टियाओ हैचबैक की क्रैश टेस्टिंग ग्लोबल न्यू कार अससेस्मेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) द्वारा की गई है। इसके पहले टाटा अल्ट्रोज को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिले थे।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

बता दें कि दोनों ही कार मॉडलों टियागो और टिगोर को सामने के लिए हिस्से से क्रैश टेस्ट किया गया था, जिस दौरान इनकी रफ्तार 64 किलोमीटर प्रति घंटे की थी।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

बता दें कि इसके यूएन95 को साइट क्रैश नहीं किया गया है। क्रैश टेस्ट के परिणामों की बात करें तो कार में ड्राइवर और यात्रियों को गर्दन और सिर पर अच्छी सुरक्षा मिलती है।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

जहां ड्राइवर की छाती को अच्छी सुरक्षा मिलती है, वहीं अगले यात्री की छाती को पर्याप्त सुरक्षा मिलती है। वहीं ड्राइवर और यात्री के चेहरे और सिर की बात करें तो इन दोनों को ही बेहतर सुरक्षा मिलती है।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

बता दें कि टाटा टियागो और टाटा टिगोर में ड्राइवर और अगले यात्री के लिए एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए है। इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर दोनों ही कार में एबीएस के साथ ईबीडी दिया गया है।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

ग्लोबल एनसीएपी ने इस क्रैश टेस्ट के लिए दोनों कारों के बेस मॉडल का इस्तेमाल किया था और दोनों ही कारों को वयस्कों की सुरक्षा में अधिकतम 17 में से 12.72 अंक मिल है।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

वहीं कार में बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो टाटा टियागो और टाटा टिगोर दोनों ने ही अधिकतम 49 अंकों में से 34.15 अंक मिले है और इसके लिए दोनों को 3 स्टार दिए गए है।

टाटा टियागो और टाटा टिगोर को क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार, जाने कितनी है सुरक्षित

वर्तमान समय में टाटा टियागो और टाटा टिगोर दोनों में ही 1.2 लीटर तीन सिलेंडर रेवोट्रॉन इंजन लगाया गया है। यह इंजन 83 बीएचपी का पॉवर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago Tigor gets 4 star in NCAP crash test, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 22, 2020, 15:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X