Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

त्योहारी सीजन को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो को कुछ इंटीरियर अपडेट्स के साथ पेश किया है। इसके पुराने रेक्टेंगुलर शेप के क्रोम फिनिश्ड डोर लॉक्स को अब एक साधारण एल-आकार के डोर लॉक के साथ रिप्लेस कर दिया गया है।

Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

वहीं इसके इंटीरियर में डोर ग्रैब हैंडल्स को पावर विंडो बटन से रिप्लेस कर दिया गया है, जोकि एक ऊंचे स्थान पर लगाई गई हैं। जानकारी के अनुसार यह इंटीरियर अपडेट अभी तक टाटा टिगोर में नहीं दिया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि टाटा टिगोर को भी यह अपडेट दिया जा सकता है।

Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

इसके अलावा कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है। टियागो के टॉप वेरिएंट में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, एबीएस, इबीडी, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी दिए गए हैं।

Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

डिजाइन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में नया ग्रिल, अपडेटेड बम्पर व एयर डैम, टाटा की सिग्नेचर 'हुमैनिटी लाइन' क्रोम के नीचे पतले हेडलैंप लगाये गये हैं। इसके फोग लैंप को भी नया डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने नए पेडेस्ट्रियन मानकों के अनुसार इसके बोनट को थोड़ा उपर रखा है।

Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

इसके इंजन की बात करें तो टाटा टियागो में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।

Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

बता दें कि कंपनी जल्द ही टाटा टियागो का टर्बो वैरिएंट लाने वाली है, हाल ही में इसे टेस्ट करते देखा गया है। कंपनी ने इसका जेटीपी वैरिएंट बंद कर दिया था, माना जा रहा है कि इसे उसकी जगह पर लाया जा रहा है। हालांकि इसे अगले साल लाया जा सकता है।

Tata Tiago New Interior Update: टाटा टियागो को मिला नया इंटीरियर अपडेट, जानें क्या है फीचर

फिलहाल इसके इंजन की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि टाटा टियागो को 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 99 बीएचपी की पॉवर और 141 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान कर सकता है। इसमें 5-मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Tiago Gets New Interior Update With L-Shaped Door Handles Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 20, 2020, 12:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X