Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने सरकार ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी काफी मदद की है। कई वाहन निर्माता कंपनियों ने सरकार को करोड़ो रुपये, वेन्टिलेटर, पीपीई, एम्बुलेंस और अन्य कई तरह के उपकरण दान किए हैं।

Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

ताजा जानकारी के अनुसार वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के ही भाग टाटा सन्स की फाउंडेशन ने बीएमसी, मुंबई को 20 टाटा विंगर और 100 वेन्टिलेटर दान किए हैं। बता दें कि ये सभी टाटा विंगर बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर आधारित है।

Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

टाटा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और टाटा सन्स के बोर्ड मेंबर्स एन. चंद्रा और मरूर किशोरी पेडनेकर मौजूद रहे। इसके अलावा टाटा सन्स ने महाराष्ट्र सरकार को 10 करोड़ रुपये भी दान किए हैं।

Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

कंपनी का कहना है कि इस रकम का इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में इम्यूनोलॉजी एंड वायरस इंफेक्शन रिसर्च सेंटर की मदद के लिए किया जाएगा। इस रिसर्च सेंटर में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

इसके साथ ही इस सेंटर में देश ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन खोजकर्ताओं को बुलाया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने टाटा सन्स के इस सहयोग की सराहना की है और कहा है कि इस राशि से मुंबई में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।

Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

टाटा विंगर की बात करें तो नई टाटा विंगर को इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और कंपनी ने इसके 3200 डब्ल्यूबी और 3488 डब्ल्यूबी एम्बुलेंस वैरिएंट की 100 यूनिट दान की हैं। टाटा विंगर की इस एम्बुलेंस में काफी स्पेस होता है और यह बेहतर व स्मूद राइड देती है।

Tata Donates 20 Winger BS6 To BMC: टाटा ने कोरोना से जंग के लिए दान की 20 विंगर बीएस6

इसके इंजन की बात करें तो कंपनी इस मिनी वैन में बीएस6 मानक आधारित 2.2-लीटर का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 96 बीएचपी की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Sons Donates 20 Winger BS6 And 100 Ventilator To Fight Against Covid-19 Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X