Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई मल्टी-फीचर ट्रक सिग्ना 5525.एस को लॉन्च कर दिया है। इस ट्रक की क्षमता 55 टन माल ढोने की है। टाटा मोटर्स का दावा है कि यह ट्रक सेगमेंट में किफायती होने के साथ कम लगत खर्च में चलाई जा सकती है जिससे ट्रक मालिक को ज्यादा फायदा होता है। इस ट्रक को टाटा मोटर्स ने पॉवर ऑफ 6 मानकों पर बनाया गया है।

Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

यह ट्रक परफॉरमेंस के मामले में बेहतर तो है ही साथ में कई तरह के मॉडर्न फीचर भी प्रदान करती है जो आम तौर पर इस रेंज की ट्रकों में नहीं मिलते हैं। सिग्ना 5525.एस में कम्मिंस का 6.7-लीटर का इंजन लगाया गया है जो 250 Bhp पॉवर और 950 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रक में 9-स्पीड का गियरबॉक्स लगाया गया है।

Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

ट्रक की भार उठाने की क्षमता को बढ़ाने के लिए पीछे हैवी ड्यूटी आरए110 एक्सेल लगाया गया है। यह एक्सेल कई तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इस ट्रक में तीन ड्राइविंग मोड-लाइट, मीडियम और हैवी दिया गया है। इसके साथ गियर शिफ्ट एडवाइजर भी मिलता है जो सड़क के अनुसार अधिकतम पॉवर और टॉर्क के लिए गियर बदलने का निर्देश देता है।

Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

इस ट्रक में सिग्ना केबिन दिया गया है जो देश में सबसे अधिक ट्रकों में दी जाती है। इस केबिन के अंदर 3 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, स्पेसियस स्लीपर बर्थ, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग सिस्टम और कई तरह से उपयोग में आने वाला यूटिलिटी स्पेस दिया गया है।

Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

इसके साथ ही ट्रक में पॉवरफुल एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी दिया गया है। ट्रक में एम्बिएंट टेम्प्रेचर सेंसर दिया गया है जो बहार के तापमान के अनुसार ट्रक के केबिन को ठंडा रखता है। यह एयर कंडीशनिंग सिस्टम फ्यूल की बचत भी करता है।

Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

ट्रक का केबिन की ऊंचाई अधिक है ताकि बहार का व्यू बेहतर हो सके, ट्रक में इंजन ब्रेक और आईजीसीटी ब्रेक दिया गया है जो बेहतर संतुलन प्रदान करता है। सिग्ना ट्रकों का मेंटेनेंस खर्च भी काफी कम है।

Tata Signa 5525.S Truck Launched: टाटा सिग्ना 5525.एस ट्रक हुआ लाॅन्च, दिए गए हैं कई माॅडर्न फीचर्स

बता दें की इसके पहले टाटा ने सिग्ना रेंज में 4825.टीके मल्टी-एक्सल ट्रक को लॉन्च किया था। इस ट्रक में भी 3 ड्राइव मोड दिया गया है। इस ट्रक में में 6.7-लीटर बीएस6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 250 bhp पॉवर और 950 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। इस ट्रक के अन्य सभी फीचर्स सिग्ना 5525.एस के समान हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Signa 5525.S multi feature truck launched details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 12:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X