Tata Motors Navratri Sales: नवरात्रि में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

टाटा मोटर्स ने बताया है पिछले साल नवरात्रि के मुकाबले इस साल नवरात्री में दौरान टाटा वाहनों की बुकिंग में 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, पैसेंजर वाहनों की बुकिंग में 90 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने बताया है कि भारत में त्योहारों के शुरू होते ही कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है। टाटा मोटर्स ने पैसेंजर कारों में ग्राहकों के लिए कई नए मॉडल पेश किये हैं, जिसमे टाटा टियागो, टिगोर, नेक्सन और सबसे नई अल्ट्रोज शामिल है।

Tata Motors Navratri Sales: नवरात्री में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में केंद्र सरकार से जीएसटी में कटौती की मांग की है। कंपनी का कहना है कि जीएसटी में कटौती एक लंबी अवधि तक ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कंपनी ने बताया कि बीएस4 से बीएस6 में वाहनों के बदलाव से लागत में बढ़ोतरी हुई है।

Tata Motors Navratri Sales: नवरात्री में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

कंपनी ने यह भी कहा है कि कोरोना से आई मंडी में ग्राहक अपने रोजगार और व्यापर को लेकर चिंतित हैं, लोग के बीच कारों में मोटी रकम खर्च करने को लेकर संकोच की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि अर्थव्यवस्था के दोबारा सामान्य होने पर कारों की बिक्री में इजाफा होने के संकेत मिल रहे हैं।

Tata Motors Navratri Sales: नवरात्री में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

बता दें कि शनिवार को ही टाटा मोटर्स ने 40 लाख पैसेंजर कारों का निर्माण पूरा किया है। कंपनी ने वर्ष 1991 में अपनी पहली एसयूवी टाटा सेरा को लॉन्च किया था, जिसके बाद टाटा इंडिका, सूमो, सफारी और नैनो जैसी पॉपुलर कारों का निर्माण किया है। कंपनी ने 2005 में 10 लाख कारों का निर्माण पूरा किया था जिसके बाद 2015 में 30 लाख और 2020 में 40 लाख कारों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

Tata Motors Navratri Sales: नवरात्री में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

टाटा की कारें बेहतरीन क्वालिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी, नेक्सन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित एसयूवी घोषित किया गया था। टाटा मोटर्स देश में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कारों की निर्माता भी है।

Tata Motors Navratri Sales: नवरात्री में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण में कंपनी 67 प्रतिशत का मार्केट शेयर रखती है। मौजूदा समय में टाटा नेक्सन और टिगोर देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज को उतारने पर काम कर रही है, इसमें अगली कार टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक हो सकती है।

Tata Motors Navratri Sales: नवरात्री में टाटा कारों की बुकिंग में हुआ 90% का इजाफा, जानें आंकड़े

बता दें कि टाटा हैरियर के 7-सीटर वैरिएंट, टाटा ग्रैविटास को उतारने की तैयार की जा रही है। इस कार को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टाटा अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए अगले साल कई नई मॉडलों को लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata records 90 percent rise in car bookings during Navratri details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X