Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट हुई लॉन्च, जानें कीमत

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने नेक्सन को एक नए वैरिएंट एक्सएम (एस) में लॉन्च कर दिया है, इसे 8.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। कंपनी ने नेक्सन में इस वैरिएंट को इसलिए लाया है ताकि प्रीमियम फीचर्स व उपकरण को वाजिब कीमत पर उपलब्ध कराया जा सके।

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट को पेट्रोल व डीजल के साथ मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट के पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 8.36 लाख रुपये व डीजल की कीमत 9.70 लाख रुपये तथा ऑटोमेटिक पेट्रोल की कीमत 8.96 लाख रुपये व ऑटोमेटिक डीजल की कीमत 10.30 लाख रुपये रखी गयी है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लाया गया है और यह वैरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर वाली अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मॉडल है। इसके अलावा इस वैरिएंट में ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेनिंग वाइपर व स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल दिए गये हैं।

Variant Petrol Diesel
XM (S) Manual ₹8.36 Lakhs ₹9.70 Lakhs
XMA (S) AMT ₹8.96 Lakhs ₹10.30 Lakhs

MOST READ: आठवीं के बच्चे ने बनाई स्कूटर जैसे दिखने वाली साइकिल, खर्च आया इतना

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

इस वैरिएंट में नेक्सन एक्सएम के मौजूदा फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, ड्राईवर व को-ड्राईवर एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन ड्राइव मोड ईको, सिटी व स्पोर्ट दिया गया है।

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

टाटा मोटर्स के पैंसेजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के मार्केटिंग हेड ने कहा कि विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि "हमारी कमिटमेंट को बरकरार रखते हुए, हम नेक्सन एक्सएम (एक्स) के लॉन्च की घोषणा करते हैं। इस प्रोडक्ट के माध्यम से अब ग्राहकों को शानदार फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ एक वाजिब कीमत पर उपलब्ध होगा।"

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

नेक्सन का यह वैरिएंट इसके लोवर वैरिएंट में गिना जा सकता है, कंपनी ने अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए नेक्सन में एक्सएम (एस) वैरिएंट को लाया गया है। नेक्सन कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी है लेकिन इस सेगमेंट में अब प्रतिस्पर्धा अभी बहुत बढ़ गयी है।

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

इस सेगमेंट में किया सॉनेट व टोयोटा अर्बन क्रूजर प्रवेश करने वाली है, ऐसे में इन नए प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने नेक्सन के एक नए वैरिएंट को ला दिया है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स बहुत आम हो गये हैं तथा अधिक से अधिक ग्राहक सनरूफ वाले वैरिएंट का चुनाव कर रहे हैं।

Tata Nexon XM (S) Variant Launched: टाटा नेक्सन एक्सएम (एस) वैरिएंट लॉन्च इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स कीमत जानकारी

टाटा मोटर्स के लिए बिक्री के लिहाज से अगस्त महीना बेहतरीन रहा है तथा कंपनी तीसरे नंबर पर रही है। ऐसे में नेक्सन में एक नए वाजिब वैरिएंट लाने के बाद से बिक्री और भी बेहतर हो सकती है, कंपनी ने नए फोरेवर रेंज को एक नए अवतार में ला दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon XM (S) Variant Launched With Electric Sunroof. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 2, 2020, 10:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X