चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

हाल ही में पुणे में एक मामला सामने आया जहां पर एक हुंडई क्रेटा के मालिक का गैरकानूनी पार्किंग के चलते चालान काटा गया है। लेकिन असल में जिस व्यक्ति का चालान काटा गया है वह टाटा नेक्सन का मालिक है।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

जब से मोटर व्हीकल एक्स 2019 लागू किया गया है, तब से पूरे भारत में यातायात नियमों के उल्लघंन में काटे गए चालान की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसके साथ ही इन सभी चालानों में गलत काटे चालानों की संख्या भी बहुत ज्यादा है।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

यहां बहुत से ऐसे मामले सामने आये हैं जहां पर पुलिस ने ऐसे लोगों का भी चालान काटा है, जिन्होंने नियमों का उल्लघंन नहीं किया है। कुछ ऐसा ही मामला इस टाटा नेक्सन के मालिक के साथ सामने आया है।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

इंडियन ऑटो ब्लॉग की माने तो वेल्लभ जान्दे, जो कि पुणे के रहने वाले हैं, हाल ही में उन्हें एक चालान मिला जिसमें उनकी गाड़ी को नो पार्किंग जोन में पार्क किया हुआ बताया गया था। लेकिन इस मामले में दो गलतियां सामने आई है।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

पहली बात यह कि उनकी कार उस वक्त रूटीन मेंटेनेंस के लिए सर्विस सेंटर गई हुई थी। दूसरा कि चालान हुंडई क्रेटा का काटा गया, जबकि वेल्लभ टाटा नेक्सन के मालिक हैं।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

उन्होंने जब इस बारे में जानकारी इकट्ठी की तो उन्हें पता चला कि एक क्रेटा कार नकली नंबर प्लेट के साथ आस-पास के इलाके में घूम रही है, जिसका नंबर उनकी कार पर रजिस्टर है।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

अपनी शिकायत को लेकर वेल्लभ लोकल ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गए। लेकिन जब वहां उनकी कोई मदद नहीं की गई तब वह फरसखाना ट्रैफिक पुलिस स्टेशन गए, जहां से उनको ई-चालान जारी किया गया था।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

वहां पर ट्रैफिक कलेक्टर ने उनको सबूत के साथ यारवड़ा पुलिस स्टेशन आने के लिए कह दिया था। इसके बाद पुलिस ने जब इसकी गहनता से जांच की तो ऐसे ही बहुत से मामले पूरे देश में सामने आए है।

चालान कटा हुंडई क्रेटा का, पहुंचा टाटा नेक्सन के मालिक के पास, जाने क्या है पूरा मामला

यह बात भी सामने आई कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियम टूटने पर चालान से बचने के लिए ऐसे गलत काम करते हैं। वहीं दूसरी बात सिस्टम में गड़बड़ी के कारण भी कई बार गलत लोगों के चालान काट दिए जाते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon owner receive challan for different car with same registration, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X