Tata Nexon Connected Technology: ऐसे काम करती है टाटा नेक्सन की कनेक्टेड कार तकनीक, देखें वीडियो

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने नेक्सन (NEXON) कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए अपडेट के साथ इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। इसे कई नए फीचर्स, उपकरण व तकनीक के साथ लाया गया है, इसमें कनेक्टेड कार तकनीक भी दिया गया है।

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

देश में आजकल कनेक्टेड तकनीक नए कारों में नॉर्मल होते जा रही है तथा टाटा नेक्सन की इसी तकनीक को बतातें हुए कंपनी ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में 2020 नेक्सन बीएस6 के सभी नए फीचर्स को बताया गया है।

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

इस वीडियो में इलेक्ट्रिक सनरूफ व एक्सप्रेस कूल बटन जैसे नए फीचर्स को भी दिखाया गया है। इसमें नेक्सन की कनेक्टेड कार तकनीक के बारें में अधिक बताया गया है जिसे आईरा (iRA) यानि इंटेलिजेंट रियल-टाइम असिस्ट नाम दिया गया है।

MOST READ: Anand Mahindra Shares Inspiring Video: हाथ ना होते हुए भी चलाती है कार, आनंद महिंद्रा ने की तारीफMOST READ: Anand Mahindra Shares Inspiring Video: हाथ ना होते हुए भी चलाती है कार, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

यह कंपनी की पहली वाहन जिसमें यह फीचर्स दिया गया है। इसके फीचर्स के बात करें तो टाटा नेक्सन जियोफेंस के माध्यम से कार को ट्रैक करता है, इसके साथ ही फाइंड माई कार फीचर दिया गया है जिसकी मदद से पार्किंग में मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ढूंढा जा सकता है।

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

इसमें एक नया फीचर वाट3वर्ड्स दिया गया है, यह एक स्टेप बाई स्टेप नेविगेशन फीचर है जिसे आमतौर महंगी कारों में देखा जाता है। इसकी कनेक्टेड कार तकनीक में वौइस् कमांड फीचर दिया गया है जो हिंदी, अंग्रेजी तथा हिंगलिश भाषा समझ सकता है।

MOST READ: MS Dhoni Seen Riding A Tractor: एमएस धोनी ने खरीद लिया नया ट्रैक्टर, ले रहे है इसका मजाMOST READ: MS Dhoni Seen Riding A Tractor: एमएस धोनी ने खरीद लिया नया ट्रैक्टर, ले रहे है इसका मजा

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

इस वौइस् कमांड की मदद से एयर-कंडीशनर, म्यूजिक, कॉल, वाहन की फ्यूल व रेंज जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नए अपडेट के बाद यह कार अब पहले से बेहतर, आकर्षक व सुरक्षित हो गयी है। यह कार तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध है जिसमें पेट्रोल, डीजल व इलेक्ट्रिक विकल्प शामिल है।

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट बीएस6 का यह 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 118 बीएचपी का पॉवर तथा 1750-4000 आरपीएम पर 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 बीएचपी व 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

MOST READ: Sonu Sood's Car Collection: रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद, चलते है इन कारों सेMOST READ: Sonu Sood's Car Collection: रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद, चलते है इन कारों से

Tata Nexon Connected Technology: टाटा नेक्सन कनेक्टेड कार तकनीक वीडियो जानकारी

इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आजकल खूब चर्चित हो रहा है तथा इसमें सीवीटी गियरबॉक्स लगाया गया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 250 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है, वर्तमान में यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon Connected Technology Explained In A Video. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 6, 2020, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X