Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर केरल के मोटर वाहन विभाग (एमवीडी) को टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी की डिलीवरी करना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही एमवीडी ने टाटा नेक्सन ईवी की 65 यूनिट का ऑर्डर दिया था।

Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

आपको बता दें कि इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का इस्तेमाल राज्य में प्रवर्तन कर्तव्यों के लिए किया जाएगा और यह ‘सेफ केरल' परियोजना का एक हिस्सा होंगी। इस परियोजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत सड़कें सुरक्षित हैं या नहीं।

Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

जानकारी के अनुसार यह टाटा नेक्सन ईवी की पहली खेप है, जो विभाग को दी गई है। एमवीडी को दी गई नेक्सन ईवी को विभाग के आधिकारिक लोगो और मोनिकर के साथ चिह्नित किया गया है। कार के साइड में एमवीडी का लोगो लगाया गया है। इसके अलावा यह लोगो बोनट पर भी लगाया गया है।

Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

बता दें कि इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस कार में रेडियो और स्ट्रोब्स जैसे उपकरण दिए गए हैं या नहीं, लेकिन चूंकि सभी एमवीडी वाहनों में ये उपकरण देखने को मिलते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि नेक्सन ईवी में भी इन उपकरणों को दिया जाएगा।

Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

इन नेक्सन ईवी में रडार स्पीड सेंसर, कैमरा और ऐसे ही अन्य गैजेट्स भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा इन नेक्सन ईवी में कोई और बदलाव नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मौजूदा समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।

Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

ऑल-न्यू नेक्सन ईवी इस समय भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में इस कार के तीन वैरिएंट मौजूद हैं और इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। इसके पॉवर की बात करें तो इस कार को 30.2 किलोवॉट ऑवर की लीथियम-आयन बैटरी ताकत देती है।

Tata Nexon EV Delivered To MVD Kerala: केरल एमवीडी को डिलीवर की गई टाटा नेक्सन ईवी एसयूवी

यह बैटरी पैक वाटरप्रूफ और फायरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है। इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है, जो कि 127 बीएचपी की पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है। एआरएआई परीक्षण के अनुसार नेक्सॉन ईवी पूरी तरह से चार्ज होने पर 312 किमी की रेंज प्रदान करती है।

Image Courtesy: Rotana TATA motors perambra

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nexon EV SUV Delivered To Kerala MVD Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 21, 2020, 16:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X