Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

टाटा नैनो कंपनी की एक महत्वपूर्ण मॉडल थी लेकिन भारतीय बाजार में यह लंबे समय तक टिक नहीं पायी। अब हाल ही में टाटा नैनो के डिजाईन पर आधारित ई-नियो को टेस्ट करते देखा गया है, इसके डिजाईन, स्टाइल आदि को नैनो जैसा ही रखा गया है लेकिन टाटा का बैज कही देखनें को नहीं मिलता है।

Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

टाटा नैनो, रतन टाटा का एक सपना था जिसे उन्होंने साकार भी किया, कंपनी की लखटकिया कार को लॉन्च के समय ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली। कम कीमत व छोटी आकार की वजह से एक ग्राहक वर्ग ने इसे पसंद भी किया, लेकिन बहुत दिन तक इसका जादू कायम नहीं रह पाया।

Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

अब टाटा नैनो पर आधारित इलेक्ट्रिक मॉडल को देखा गया है लेकिन इसे टाटा मोटर्स नहीं बना रही है। दरअसल 2017 में टाटा और जेयम ऑटोमोटिव के बीच इसके इलेक्ट्रिक मॉडल के निर्माण करने को लेकर साझेदारी हुई थी, ऐसे में इसे जेयम नियो ब्रांड के तहत लाया जाएगा।

Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

सामने आई तस्वीरों में जैसा कि आप देख सकते हैं, यह नैनो की हू-ब-हू मॉडल लगती है लेकिन यहां नियो के बैज लगाये गये हैं। अब ई-नियो की बात करें तो यह 17.7 KW की बैटरी से 23 एचपी की पॉवर लेती है और 23 वाल्ट इलेक्ट्रिक मोटर से पॉवर सप्लाई करती है।

Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

पॉवर सप्लाई के लिए इलेक्ट्रा ईवी का उपयोग होता है जिसका उपयोग इलेक्ट्रिक टियागो व टिगोर में भी किया जाता है। इस ई-नियो की अधिकतम रेंज 203 किमी तथा अधिकतम गति 85 किमी/घंटा होने वाली है।

टाटा नैनो की बिक्री अप्रैल 2019 में बंद कर दी गयी थी लेकिन इसका उत्पादन जून 2018 में ही रोक दिया गया था, बंद किये जाने से पहले इसकी एक्का दूका यूनिट ही बिक रही थी। इस कारण नए सुरक्षा फीचर्स अपडेट की वजह से इसे बंद करने का निर्णय लिया गया।

Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

टाटा नैनो को अगर अब लॉन्च किया गया तो इसे जरुरी सेफ्टी फीचर्स जैसे एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ लाना होगा। वहीं अप्रैल 2021 के बाद लाया गया तो डुअल फ्रंट एयरबैग देने होंगे।

Tata Nano Electric Spied: क्या टाटा ला रही नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन? टेस्टिंग करते आई नजर

टाटा मोटर्स ने नैनो को जनवरी, 2008 में ऑटो एक्सपो के दौरान उतारा था। उस समय टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने इसे 'लोगों की कार' कहा था। हालांकि, यह कार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसकी बिक्री में लगातार गिरावट आती रही।

Image Courtesy: SMILEY TAMILAN TECH And Pravin Nair

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nano Based E-Neo Electric Spied Testing. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 31, 2020, 14:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X