टाटा मोटर्स पुणे प्लांट में 23 मार्च से कम करेगी उत्पादन, जाने क्या है कारण

कोरोना वायरस के चलते देश भर के व्यापार प्रभावित हो रहा है तथा ऑटोमोबाइल जगत भी इससे अछुता नहीं है, अब टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 23 मार्च से अपना उत्पादन कम करने वाली है।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 23 मार्च से उत्पादन कम कोरोना वायरस वजह

टाटा मोटर्स अपने पुणे स्थित प्लांट में कम को अभी से कम कर दिया है तथा 23 मार्च तक सिर्फ कार के जरुरी ढांचे का निर्माण करने वाली है। कंपनी स्थिति और खराब होने पर 24 मार्च से प्लांट को बंद रख सकती है।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 23 मार्च से उत्पादन कम कोरोना वायरस वजह

टाटा मोटर्स का यह प्लांट महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है जहां पर वर्तमान में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है, ऐसे में किसी भी खतरनाक स्थिति से बचने के लिए यह कदम उठा रही है।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 23 मार्च से उत्पादन कम कोरोना वायरस वजह

बतातें चले कि अगर स्थिति खराब होने पर पुणे प्लांट को बंद किया गया तो इसे 31 मार्च 2020 तक बंद रख सकती है तथा मैनेजमेंट इस दौरान फिर से कार्य शुरू करने की स्थिति का निरिक्षण करती रहेगी।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 23 मार्च से उत्पादन कम कोरोना वायरस वजह

टाटा मोटर्स के चेयरमैन ने भी अपने कर्मचरियो को यह निर्देश दिया है कि पब्लिक व यहां तक कि अपने खुद के वाहनों का प्रयोग करने से बचे तथा किसी भी भीड़ भरी व सामाजिक कार्यक्रम में जाने से बचे।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 23 मार्च से उत्पादन कम कोरोना वायरस वजह

टाटा मोटर्स की तरह ही विश्व भर की कंपनियों जैसे फोर्ड, फरारी व टोयोटा आदि ने अपने उत्पादन पर रोक लगा दी है, हालांकि माना जा रहा है कि इसका कोई बड़ा प्रभाव नही होने वाला है।

टाटा मोटर्स पुणे प्लांट 23 मार्च से उत्पादन कम कोरोना वायरस वजह

हाल ही में हुंडई ने कोरोना वायरस से प्रभावित ग्राहकों के लिए अपने कारों की वारंटी, सर्विस व एक्सटेंडेड सर्विस को 2 महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। भारत की अन्य कंपनियां भी इस तरह के कदम जल्द ही उठा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors To Slowdown production from 23 march at pune plant. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 21, 2020, 18:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X