Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

कारों की सुरक्षा फीचर्स और उनकी रेटिंग को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। इन दिनों स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स सोशल मीडिया पर कारों की सेफ्टी रेटिंग को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय है।

Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

बता दें कि कुछ समय पहले ही ग्लोबल एनसीएपी ने किया मोटर्स, हुंडई और मारुति की कुछ कारों का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें हुंडई के साथ-साथ मारुति की कारों को भी बेहतर स्टार नहीं मिले हैं और इसी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर टाटा मोटर्स हुंडई और मारुति की टांग खींच रही है।

Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

कुछ समय पहले ही टाटा मोटर्स ने सेफ्टी रेटिंग्स को लेकर हुंडई आई10 की टांग खींची थी और अब टाटा मोटर्स ने मारुति वैगनआर की सेफ्टी रेटिंग को लेकर कंपनी की खिंचाई की है। दरअसल ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति वैगनआर को केवल 2 स्टार ही मिले हैं।

Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

हाल ही में, टाटा मोटर्स ने एक पोस्टर ऑनलाइन जारी किया, जिसमें टूटे हुए पहिये के साथ एक खाली कार्ट को देखा जा सकता है। पोस्टर में टाटा मोटर्स ने लिखा है "OH SH**T! WAGONE", जो कि टियागो प्रतियोगी के लिए एक सबटेल नेम-ड्रॉप है।

Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

इस पोस्ट के लिए टाटा ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है कि "Safety is ‘two‘ important to be ignored." आपको बता दें कि ग्लोबल एनसीएपी ने साल 2019 में मारुति वैगनआर का टेस्ट किया था, जिसमें उसे वयस्क सुरक्षा के लिए 2 स्टार और बच्चों की सेफ्टी के लिए भी 2 स्टार दिए गए थे।

Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

ध्यान देने वाली बात यह है कि सेफ्टी रेटिंग मारुति वैगनआर की मौजूदा जनरेशन को दी गई थी। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स की टाटा टियागो की बात करें तो ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को वयस्क सुरक्षा के लिए 4 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3 स्टार दिया था।

Tata Takes a Dig At Wagon-R: अब टाटा ने मारुति सुजुकी की खींची टांग, वैगनआर पर किया यह पोस्ट

आपको बता दें कि हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी ने हुंडई आई10, किया सेल्टॉस और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का क्रैश टेस्ट किया था। इन तीनों की कारों को निराश करने वाले स्कोर मिले थे और इसी के बाद से ही टाटा मोटर्स ने इस मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Takes A Dig At Maruti Wagon-R For Global NCAP Rating Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X