Tata Motors Campaigning For Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की मदद के लिए चला रही है अभियान

कोरोना महामारी ने करोड़ो लोगो के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। महामारी ने समाज के उनलोगों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है जो हर रोज की कमाई से गुजर-बसर करते हैं। इनमे मजदूर, खेतिकर, ट्रक चालक जैसे कई लोग शामिल हैं जिनके आय का निश्चित साधन नहीं है। ट्रक चालक देश की आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस मुश्किल समय में टाटा मोटर्स ने ऐसे ट्रक चालकों की मदद कर रही है।

Tata Motors Extends Support To Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की सहायता के लिए चला रही है अभियान

दरअसल, टाटा मोटर्स ट्रक ड्राइवरों की मदद कर रही है ताकि देश के हर कोने में जरूरी सामान समय पर पहुंचाए जा सकें। टाटा मोटर्स ट्रक चालकों के अलावा छोटे ट्रांसपोर्टर और फ्लीट ऑपरेटरों के साथ मिलकर काम कर रही है।

Tata Motors Extends Support To Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की सहायता के लिए चला रही है अभियान

टाटा मोटर्स ने देश के कई हाईवे, एक्सप्रेस वे और इंडियन आयल के फैसिलिटी पर 'सारथी आश्रम केंद्र' खोले हैं जहां ट्रक ड्राइवरों को तजा खाना-पानी के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं। टाटा मोटर्स के इस अभियान से हजारों ट्रक चालक लाभान्वित हुए हैं।

Tata Motors Extends Support To Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की सहायता के लिए चला रही है अभियान

कंपनी ने ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टरों के लिए विशेष 24x7 टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 209 797 जारी किया है जिसपे संपर्क कर किसी भी समय सहायता ली जा सकती है। ट्रक चालकों की समस्या का तुरंत निवारण के लिए 900 इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है जो देश के प्रमुख ट्रांसपोर्ट हब और कॉरिडोर में सेवाएं दे रहे हैं।

Tata Motors Extends Support To Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की सहायता के लिए चला रही है अभियान

टाटा मोटर्स की विशेष टीम ट्रक से जुड़ी खराबी, और तकनिकी समस्या को रिकॉर्ड कर उसे ठीक करने की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करती है। यह टीमें अब तक 10,000 से अधिक ट्रक चालकों की सहायता कर चुकी है।

Tata Motors Extends Support To Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की सहायता के लिए चला रही है अभियान

ट्रक और छोटे वाहनों को रिपेयर और सर्विसिंग देने के लिए सर्विस सेंटरों को जल्दी खोला जा रहा है। टाटा मोटर्स ने लॉकडाउन के दौरान समाप्त हो रही वारंटी और मुफ्त सर्विसिंग को भी बढ़ा दिया है। टाटा के वाहनों पर लॉकडाउन खत्म होने के बाद फ्री सर्विसिंग की सुविधा दी जा रही है।

Tata Motors Extends Support To Truck Drivers: टाटा मोटर्स ट्रक चालकों की सहायता के लिए चला रही है अभियान

टाटा मोटर्स ने नए वाहन की खरीद को आसान बनाने के लिए आकर्षक फाइनेंस स्कीम की पेशकश की है। इसमें वाहन की खरीद पर बाद में भुगतान करने की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा किफायती और फ्लेक्सिबल ईएमआई जैसे विकल्प भी पेश किये गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors extends support to truck drivers providing food, medical support and servicing. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 17, 2020, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X