टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वैरिएंट को ऑटो एक्सपो में किया पेश

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी एमपीवी हेक्सा का स्पेशल एडिशन पेश किया है। कंपनी ने इस 7-सीटर कार को सफारी एडिशन में प्रदर्शित किया है।

टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में किया पेश

बता दें कि टाटा हेक्सा के इस वेरिएंट को कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी टाटा सफारी की याद के तौर पर पेश किया गया है। टाटा सफारी एसयूवी को कंपनी ने हाल ही में बंद किया है।

टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में किया पेश

जानकारी के अनुसार टाटा हेक्सा के इस सफारी एडिशन को बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर पेश किया गया है और इस वेरिएंट को भारतीय बाजार में इसी साल उतारा जाएगा।

टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में किया पेश

हेक्सा के सफारी एडिशन में 4X4 पर आधारित 4-व्हील ड्राइव का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इस कार के बाहरी पेंट को भी स्पेशल थीम दिया गया है और डार्क ग्रे रंग के एलॉय व्हील लगाए गए है।

टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में किया पेश

इसके अंदर डैशबोर्ड पर सफारी एडिशन की स्पेशल बैजिंग लगाई गई है और इसके सीट कवर के टेक्शचर को भी बदला गया है, जिससे टाटा हेक्सा सफारी एडिशन कंपनी की मौजूदा स्टैंडर्ड हेक्सा से अलग दिखे।

टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में किया पेश

इसके पॉवर फिगर की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें वर्तमान हेक्सा का ही 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया जाएगा। इस इंजन को बीएस6 अपडेट दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी वेरिएंट ऑटो एक्सपो में किया पेश

ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा मोटर्स ने हेक्सा सफारी एडिशन के अलावा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी कॉन्सेप्ट, ग्राविटास एसयूवी, हैरियर बीएस6, सिएरा ईवी एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors showcased Hexa Safari Edition at Auto Expo details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X