YouTube

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। टाटा मोटर्स ने बताया है कि अगस्त 2020 में कंपनी ने 36,472 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल अगस्त में 32,166 वाहनों की बिक्री हुई थी। टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री की बात करें तो अगस्त 2020 में 35,420 वाहनों की बिक्री की गई है जबकि पिछले साल अगस्त में 29,140 वाहनों की बिक्री की गई थी।

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

टाटा मोटर्स ने अगस्त के घरेलू कारोबार में 21.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। कमर्शियल वाहनों के बिक्री के मामले में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 17,889 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है जबकि अगस्त 2019 में कुल 24,850 वाहनों की बिक्री की गई थी।

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

आंकड़ों के मुताबिक कमर्शियल वाहनों की बिक्री में कंपनी को 28 प्रतिशत का घाटा हुआ है। वहीं, निजी वाहनों की बिक्री में कंपनी ने 154 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। अगस्त 2020 में कंपनी ने 18,583 पर्सनल वाहनों की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने 7,316 वाहन ही बेचे गए थे।

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में फ्यूचर रेडी कमर्शियल वाहनों की रेंज पेश की है जो कई फीचर्स और सुविधाओं से लैस हैं। इस रेंज में 1 टन से 55 टन क्षमता के कमर्शियल वाहनों को शामिल किया गया है। टाटा ने इन सभी वाहनों को नए पॉवरट्रेन और क्षमताओं से लैस किया है।

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

कंपनी का दावा है कि कमर्शियल वाहनों की नई रेंज में वाहन की क्षमताओं में इजाफा किया गया है। नई रेंज के पिकअप ट्रक और बड़े वहन अब पहले से ज्यादा माइलेज और कम्फर्ट प्रदम करते हैं। इसके साथ ही वाहनों में कनेक्टेड फीचर भी दिए गए हैं जिससे चालक का वहन पर नियंत्रण बढ़ गया है।

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

टाटा का मानना है कि नए वाहनों के उपयोग से अब कमी में बढ़ोतरी होगी, साथ ही इनमें बेहतर कम्फर्ट, कनेक्टिविटी और परफॉरमेंस भी पहले से कई गुना बेहतर है। नए वाहनों में ज्यादा पॉवर आउटपुट के साथ आसन गियरशिफ्ट, मल्टिपल ड्राइविंग मोड और बेहतर सेफ्टी दी गई है।

Tata Motors August 2020 Sales: टाटा मोटर्स ने अगस्त में बेचे 36,472 वाहन, बिक्री 21.6% बढ़ी

टाटा का दावा है कि नए वाहनों के ड्राइवर केबिन की मजबूती जांचने के लिए इन्हें क्रैश टेस्ट से गुजारा गया है। एक आधाकारिक बयान में कंपनी ने बताया कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर वैश्विक उत्सर्जन कानून का अनुसरण कर रहा है, हम इस चुनौती को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं और अपने वाहनों को और बेहतर बना रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors sold 36,472 vehicles in August details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X