Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज इस बात की घोषणा की है कि कंपनी ने अपने गुजरात स्थित सानंद प्लांट से 3,00,000 टाटा टियागो का उत्पादन पूरा कर लिया है। आपको बता दें कि टाटा टियागो को कंपनी ने साल 2016 में लॉन्च किया था।

Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

लॉन्च के बाद से ही टाटा टियागो को इसके ग्राउंड ब्रेकिंग डिजाइन, तकनीक और ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए काफी पसंद किया गया है। जानकारी के अनुसार टाटा टियागो कंपनी की इम्पैक्ट डिजाइन फिलॉसिफी पर आधारित पहली कार है।

Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

कंपनी का कहना है कि टियागो न केवल टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाली कार है, बल्कि यह अगस्त 2018 में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक भी रह चुकी है। इस साल की शुरुआत में ही कंपनी ने अपनी न्यू फॉरएवर रेंज के तहत इसका बीएस6 वैरिएंट लॉन्च किया था।

Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

बीएस6 वैरिएंट के लॉन्च होने के बाद इस कार को एनसीएपी ग्लोबल के तहत 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी गई हैं। सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इस कार में कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग असिस्ट के साथ ड्यूल एयर बैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

इसके इंजन की बात करें तो टाटा टियागो में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।

Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

टियागो के टॉप वेरिएंट में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी मिलता है। इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, एबीएस, इबीडी, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी दिए गए हैं।

Tata Tiago 3 Lakh Unit Rolled Out: टाटा टियागो के 3 लाख यूनिट का उत्पादन सानंद प्लांट में हुआ पूरा

कंपनी जल्द ही टाटा टियागो का टर्बो वैरिएंट लाने वाली है, हाल ही में इसे टेस्ट करते देखा गया है। कंपनी ने इसका जेटीपी वैरिएंट बंद कर दिया था, माना जा रहा है कि इसे उसकी जगह पर लाया जा रहा है। हालांकि इसे अगले साल लाया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Rolled Out 3 Lakh Unit Of Tiago From Its Sanand Plant Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 22, 2020, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X