Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

कोरोना वायरस के चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री पर काफी बुरा असर पड़ा है। स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की भी बिक्री वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 61 प्रतिशत तक कम हुई है। इस तिमाही में कंपनी ने 14,571 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है।

Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

वहीं पिछले वित्तीय वर्ष की बात करें तो इस समय सीमा में कंपनी ने 36,945 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की थी। कोरोना वायरस के चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने घरेलू बाजार में इस वित्तीय वर्ष के पहले माह में एक भी वाहन की बिक्री नहीं की थी।

Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

यही हाल टाटा मोटर्स का भी रहा था। इतना ही नहीं मई माह में लॉकडाउन खुलने की प्रक्रिया के दौरान भी वाहनों की बिक्री में कोई खास अंतर नहीं आया है। कंपनी की बिक्री के बारे में टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष, शैलेश चंद्रा ने जानकारी दी है।

Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

उन्होंने कहा कि "कोरोना लॉकडाउन के चलते वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। मई 2020 में आंशिक तौर पर बिक्री शुरू होने बाद जून 2020 में रीटेल मांग में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है।"

Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

उन्होंने बताया कि "कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में घरेलू बाजार में कुल 14,571 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है, जो कि वित्तीय वर्ष 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले 61 प्रतिशत कम है। वहीं रीटेल बिक्री होलसेल बिक्री के मुकाबले 27 प्रतिशत मजबूत हुई है।

Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

उन्होंने कहा कि "रीटेल बिक्री में इजाफा इस लिए हुआ क्योंकि कंपनी रीटेल बिक्री पर काफी ध्यान दिया है और साथ कुछ नई योजनाएं भी शुरू की हैं।" ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस रीटेल बिक्री में टाटा के 328 इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं।

Tata Motor’s FY2021 Q1 Sales Report: टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में आई 61 प्रतिशत की गिरावट

इसके अलावा टाटा माटर्स के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार टाटा ने इस तिमाही में 9,274 यूनिट कमर्शियल वाहनों की बिक्री की है, वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में इस दौरान 94,934 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors PV Sales Decreases 61 Percent In Q1 This Financial Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 4, 2020, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X