Tata Postpones Deals With Chinese Car Makers: टाटा मोटर्स ने चीनी कार कंपनी से समझौते को किया स्थगित

लदाख के गलवान खाड़ी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद देश भर से चीनी सामान और कंपनियों के बहिष्कार की आवाज उठने लगी है। चीनी कंपनियों के खिलाफ विरोध का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी दिखने लगा है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी के 4000 करोड़ रुपये के निवेश पर रोक लगा दी है।

Tata Postpones Deals With Chinese Car Makers: टाटा मोटर्स ने चीनी कार कंपनी से समझौते को किया स्थगित

अब टाटा मोटर्स ने भी चीनी कार कंपनी चेरी ऑटोमोबाइल के साथ व्यापारिक समझौते को ठंडे बस्ते में दाल दिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को बेचने के लिए चीनी कंपनी से साझेदारी की थी।

Tata Postpones Deals With Chinese Car Makers: टाटा मोटर्स ने चीनी कार कंपनी से समझौते को किया स्थगित

जानकारी के अनुसार चीनी कार निर्माता टाटा मोटर्स के पैसेंजर वाहन यूनिट में 49 प्रतिशत की हिस्स्सेदारी खरीदने वाली थी लेकिन सीमा पर दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण इस डील पर रोक लगा दिया गया है।

Tata Postpones Deals With Chinese Car Makers: टाटा मोटर्स ने चीनी कार कंपनी से समझौते को किया स्थगित

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में लैंड रोवर और जगुआर की कारों को बेचने के लिए टाटा ने चेरी ऑटोमोबाइल से साझेदारी की है। भारत में पैसेंजर वाहन कारोबार में लगातार हो रहे नुकसान के कारण टाटा ने मार्च में चीनी कंपनी से कारोबार को खरीदने के लिए पेशकश की थी।

Tata Postpones Deals With Chinese Car Makers: टाटा मोटर्स ने चीनी कार कंपनी से समझौते को किया स्थगित

बता दें, टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के लिए चेरी ऑटोमोबाइल से पार्टनरशिप के तहत काम कर रही है। भारत में पैसेंजर वाहनों की बिक्री काफी मुश्किल समय से गुजर रही है। कोविड-19 के कारण बिक्री में खासा नुकसान हुआ है।

Tata Postpones Deals With Chinese Car Makers: टाटा मोटर्स ने चीनी कार कंपनी से समझौते को किया स्थगित

फिलहाल टाटा के पोर्टफोलियो में ज्यादा कारें नहीं है। टाटा टियागो और अल्ट्रोज हैचबैक के बाद एचबीएक्स और ग्रैविटास टाटा आने वाली नई करें हैं। टाटा ने हैरियर के फेसलिफ्ट वैरिएंट को भी हाल ही में लॉन्च किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors postpones deals with Chinese car maker after Galwan valley military standoff. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 25, 2020, 20:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X