टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के पिछले कुछ महीने काफी व्यस्त बीते हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज और नेक्सन का ईवी वैरिएंट लॉन्च किया है। इसके बाद टियागो, टिगोर और हैरियर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

आपको बता दें कि अगले चार सालों में टाटा मोटर्स की ओर से करीब 12 नए उत्पादों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस कड़ी में सबसे पहले कंपनी अपनी एचबीएक्स कॉम्पैक्ट माइक्रो एसयूवी को बाजार में लॉन्च करेगी।

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

लेकिन अब टाटा मोटर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह होंडा सिटी को टक्कर देने के लिए अपनी एक मिड-साइज सेडान कार को बाजार में लेकर आएगी। इस सेडान कार का कोड नेम पेरेग्रिन रखा गया है।

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

इस मिड-साइज सेडान के बारे में टाटा मोटर्स के चीफ तकनीकी ऑफिसर, राजेंद्र पेटकर ने कहा कि "मौजूदा समय में हमारे पोर्टफोलियो में एक मिड-साइज सेडान टिगोर शामिल है, लेकिन हम इस लिस्ट को और बढ़ाने वाले हैं।"

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

उन्होंने कहा कि "इस कार को हमारे आल्फा आर्किटेक्चर के आधार पर बनाया जाएगा और इस पर आने वाले भविष्य में काम किया जाएगा।" आपको बता दें कि टाटा के आल्फा आर्किटेक्चर पर अल्ट्रोज हैचबैक को बनाया गया है।

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

जानकारी के अनुसार इस आर्किटेक्चर पर इससे ज्यादा लंबी और बड़े व्हीलबेस वाली कार को भी बनाया जा सकता है। होंडा सिटी को टक्कर देने वाली टाटा की इस सेडान की लंबाई 4.5 मीटर और व्हीलबेस 2.600 मिलीमीटर हो सकता है।

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

टाटा मोटर्स आमतौर पर अपनी एसयूवी और अब हैचबैक कारों के लिए जानी जाती है, लेकिन क्या इसका सेडान सेगमेंट में आना सही होगा? इस सवाल पर राजेंद्र पेटकर ने कहा कि "किसने सोचा था कि टाटा मोटर्स नेक्सन जैसी एसयूवी ला सकती है।"

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

उन्होंने कहा कि "मेरा मानना है कि अभी हमारे पास एसयूवी और हैचबैक के लिए तय करने को बहुत लंबा सफर है। हमें इस बात पर कोई शक नहीं है कि एक ब्रांड के तौर पर हममें बहुत ज्यादा क्षमता है।"

टाटा मोटर्स नई मिड-साइज सेडान पर कर रही काम, जल्द की जाएगी पेश

जानकारी के अनुसार इस सेडान का डिजाइन काफी अलग रखा जाएगा। कंपनी इसे पारंपरिक थ्री-बॉक्स डिजाइन न देकर एक फास्टबैक कार का डिजाइन दे सकती है। क्रॉसओवर बॉडी के साथ चंकी व्हील आर्क दिए जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors making new midsize sedan details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X