Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

टाटा मोटर्स ने गो ग्रीन योजना को लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी व सर्विस पर एक पौधा लगाने वाली है, और ग्राहकों को इसके सर्टिफिकेट को ग्राहकों को दिया जाएगा, साथ ही इसमें प्लांट की जियोटैग लोकेशन भी दी जायेगी।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

देश भर में प्रदूषण क स्तर बढ़ते जा रहा है, ऐसे में कंपनी ने यह शानदार निर्णय लिया है। टाटा मोटर्स पौधे लगाने का कार्य एक एनजीओ के साथ मिलकर करने वाली है, कंपनी ने कहा कि एन्वायरमेंट सस्टेनिबिलिटी की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रही है।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

जैसे कि हमनें बताया हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी व सर्विस पर कंपनी पौधा लगाने वाली है, कंपनी इसका ख्याल रखनें वाली है। सर्टिफिकेट के माध्यम से ग्राहक अपने पौधे की जानकारी रख सकते हैं और खुद भी इसका ख्याल रख सकते हैं।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

इस योजना के दौरान लगाये जाने वाले पौधों का ख्याल रखा जाएगा, इसमें कई तरह के पौधे जैसे फल, मेडिकल आदि शामिल है। इस प्लांटेशन देश के 10 राज्यों में किया जाएगा, इस तरह देश भर में कंपनी हरियाली फैलाने की कोशिश करने वाली है।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

टाटा मोटर्स कार्बन खपत को कम करने की योजना पर काम कर रही है और इस वजह से वैकल्पिक फ्यूल को अपना रही है। 'फ्यूचर रेडी' होने की तैयारी में कंपनी ने आरई100 योजना शुरू किया है, कंपनी 2030 तक 100 प्रतिशत रिन्यूबल इलेक्ट्रिसिटी सौर्स करने पर काम कर रही है।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध करा रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने बेस्ट, मुंबई को 26 इलेक्ट्रिक बस डिलीवरी की है। यह अल्ट्रा अर्बन ई-बस है जो कि 340 इलेक्ट्रिक बस आर्डर का हिस्सा है, जो कि सरकार के फेम - 2 स्कीम के तहत आती है। यह 25 सीटर इलेक्ट्रिक एसी बस है, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री ने उद्घाटन किया है।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

इन इलेक्ट्रिक बस में दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए 'लिफ्ट मेकैनिज्म' दिया गया है जिसकी मदद से आसानी से उतरने व चढ़ने के लिए एक्सटेंडेड ऑटोमेटेड रैम्प दिया गया है। इन बसों के साथ टाटा मोटर्स चार्जिंग इन्फ्रा, मेंटेन, ऑपरेट करने का ध्यान रखनें वाली है।

Tata Motors 'Go Green' Initiative: टाटा मोटर्स हर एक कमर्शियल वाहन की खरीदी पर लगाएगी पौधा

वहीं कंपनी नेक्सन ईवी की बिक्री कर रही है और इसकी बिक्री शानदार चल रही है। टाटा नेक्सन ईवी को तीन वैरिएंट को एक्सएम, एक्सजेड+ तथा एक्सजेड+ लक्स में उपलब्ध कराया गया है। टाटा नेक्सन ईवी 13.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors launches ‘Go Green’ initiative. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 17:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X