Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगी छूट

टाटा मोटर्स ने बुधवार को टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज के लिए नए फाइनेंसिंग स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत ग्राहक छह महीने की ईएमआई पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत, ग्राहक अब शून्य डाउन पेमेंट करने के साथ छह महीने की ईएमआई पर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगा छूट

हालांकि कंपनी ने ईएमआई पर केवल मासिक ब्याज का भुगतान अनिवार्य किया है। इसके अलावा कंपनी वाहनों के लिए 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग भी प्रदान कर रही है जिसपर लोन की अवधि 5 साल तक होगी।

Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगा छूट

टाटा ने यह स्कीम करूर वैश्य बैंक के सहयोग से पेश किया है। इस स्कीम का लाभ सभी योग्य वेतनभोगी और स्व नियोजित ग्राहक उठा सकते हैं। टाटा अपने कई फाइनेंसियल पार्टनरों के साथ अपने एसोसिएशन के माध्यम से आठ साल तक के लंबे कार्यकाल के लिए सस्ती, स्टेप-अप ईएमआई की पेशकश कर रही है।

Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगा छूट

कोविड-19 के प्रभाव के कारण, टाटा मोटर्स ने अप्रैल-जून तिमाही में अपनी घरेलू बिक्री में 61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,571 यूनिट कारों की बिक्री की है। टाटा हैरियर के 7-सीटर वैरिएंट ग्रैविटास को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार टाटा ग्रैविटास को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगा छूट

भारतीय बाजार में टाटा ग्रैविटास महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर प्लस से मुकाबला करेगी। इसके साथ ही कंपनी टिगोर इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग भी कर रही है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगा छूट

पिछले साल ही एमजी मोटर और हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। जहां एक ओर हुंडई ने अपनी कोना इलेक्ट्रिक को पेश किया, वहीं एमजी मोटर ने अपनी एमजी जेडएस ईवी बाजार में उतारा और इन दोनों ही कारों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Tata Introduces New Car Financing Scheme: टाटा टियागो, नेक्सॉन और अल्ट्रोज पर ईएमआई में मिलेगा छूट

टाटा टिगोर ईवी में 21.5 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी लगाई गई है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 40 bhp की पॉवर और 105 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी रेंज को बढ़ा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors introduces six months EMI holiday scheme for new Tiago Nexon Tigor details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 8, 2020, 21:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X