Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की भारतीय बाजार में लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी ने हाल ही में नेक्सन और हैरियर के लिए नए ट्रिम को पेश किया है और आने वाले समय में कई अन्य मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

इन वाहनों में नए वाहनों के साथ-साथ मौजूदा लाइनअप के नए वैरिएंट भी शामिल हैं। इसके साथ ही बिक्री को बढ़ाने के लिए टाटा अपनी कारों पर बहुत सारी डील्स और ऑफर्स भी दे रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन पर एक आकर्षक फाइनेंस स्कीम पेश की है।

Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

अब आप इस एसयूवी को 5,999 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। जनकारी के अनुसार यह कम कीमत की ईएमआई केवल पहले छह महीनों के दौरान लागू होती है, जिसके बाद ईएमआई राशि को बढ़ा दिया जाएगा और पांच सालों के ऋण अवधि के दौरान समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ती रहेगी।

Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

इस पांच साल के समय में ग्राहक एक बार फिर से शेष राशि को दोबारा फाइनेंस कराने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा टाटा के पास नेक्सन के लिए एक अन्य बेहतरीन फाइनेंस ऑप्शन भी पेश किया है। इस कार पर कंपनी 100 प्रतिशत ऑन-रोड फंडिंग प्रदान कर रही है।

Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

ग्राहक छह महीने के लिए ईएमआई हॉलीडे का लाभ भी दे रही है, जिसमें केवल मासिक ब्याज सर्विसेबल है। कंपनी के द्वारा पेश किए गए ये ऑफर्स काफी आकर्षक हैं। इन आफर्स की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

बता दें कि इस माह की शुरुआत में ही टाटा मोटर्स ने नेक्सन को एक नए वैरिएंट एक्सएम (एस) में लॉन्च किया था। इस वैरिएंट को 8.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने नेक्सन के इस वैरिएंट को प्रीमियम फीचर्स व उपकरणों के साथ पेश किया है।

Tata Nexon New EMI Scheme: अब टाटा नेक्सन को 6 हजार की ईएमआई पर ले जा सकते हैं घर

टाटा नेक्सन को दो इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रोन पेट्रोल और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल का विकल्प दिया जा रहा है। जहां इसका पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी पॉवर व 170 एनएम टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 108 बीएचपी पॉवर व 260 एनएम टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Introduced New EMI Scheme For Tata Nexon Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 28, 2020, 12:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X