YouTube

Tata And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन लगातार तेजी से बढ़ रहा है तथा सरकार इसे रफ्तार देने के लिए खुद इलेक्ट्रिक वाहन अपना रही है। भारत सरकार के अधीन, ईईएसएल ने हाल ही में टाटा मोटर्स व हुंडई से 250 इलेक्ट्रिक वाहन लेने का फैसला किया है।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

दोनों ही कंपनियों ने टेंडर जीत कर यह आर्डर हासिल किया है। इस टेंडर के तहत टाटा मोटर्स 150 नेक्सन ईवी व हुंडई 100 कोना ईवी की सप्लाई करने वाली है, जिसे सरकार द्वारा उपयोग में लाया जाएगा। इन्हें मौजूदा पेट्रोल व डीजल वाहनों की जगह उपयोग में लाया जाएगा।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

ध्यान देने वाली बात यह है कि ईईएसएल टाटा नेक्सन एक्सजेड+ ईवी मॉडल को 14.86 लाख रुपये की कीमत पर खरीदने वाली है जो कि 14।99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत से 13,000 रुपये कम है। टाटा नेक्सन ईवी वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

इसी तरह ईईएसएल 100 हुंडई कोना ईवी को 21.36 लाख रुपये की कीमत से 11 प्रतिशत कम कीमत पर खरीदने वाली है, इसमें तीन साल की स्टैण्डर्ड वारंटी भी शामिल है। यह देश की सबसे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

इसके साथ ही ईईएसएल को एएनईआरटी, केरल से शुरूआती दौर में सप्लाई करने लिए 300 अधिक रेंज वाली ईवी का आर्डर मिल चुका है। ईईएसएल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के इन्फ्रास्टक्चर को बेहतर करने के साथ-साथ भारतीय ईवी निर्माता कंपनियों को ग्लोबल स्तर पर बढ़ने में मदद करेगी।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

हाल ही में टाटा मोटर्स ने आयुष मंत्रालय से साझेदारी के अंतर्गत मंत्रालय को टिगोर इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाई की है। टाटा मोटर्स ने आयुष मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी पीएन रंजित कुमार को 11 टिगोर इलेक्ट्रिक कारें सौंपी हैं। । टिगोर इलेक्ट्रिक की शुरूआती कीमत 9.54 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.85 लाख रुपये है।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति, फेम-2 के अंतर्गत इलेक्ट्रिक कारों पर रोड टैक्स और जीएसटी में छुट दी जा रही है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से इतर अतिरिक्त छुट का ऐलान किया है।

Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment: अब सरकार खरीदेगी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी, जानें

देश में वर्तमान में अधिक रेंज वाली तीन एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी, हुंडई कोना ईवी व एमजी जेडएस ईवी मौजूद है। इन तीनों में नेक्सन ईवी सबसे किफायती है जिस वजह से इसकी अच्छी बिक्री चल रही है, अगस्त में यह सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors And Hyundai To Supply EV To Goverment. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 3, 2020, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X