Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

टाटा मोटर्स ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली से 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को रेलवे कैरियर से बांग्लादेश के लिए रवाना किया है। रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने कैरियर की तस्वीरें ट्वीट कर जानकारी दी है। इसके साथ ही पियूष गोयल ने कहा कि रेलवे निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रहा है।

Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

भारत और बांग्लादेश के बीच पेट्रापोल-बेनापोल एकीकृत चेकपोस्ट के जरिये सालाना 8.7 बिलियन डाॅलर का द्विपक्षीय व्यापार होता है। रेलवे ने यह व्यापार लॉकडाउन के समय भी जारी रखा था। कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने अपनी फ्रीट सेवाओं को जारी रखा है। इसके साथ ही लॉकडाउन के समय करोड़ों प्रवासी मजदूरों को अपने अपने राज्य पहुंचाने का काम किया है।

Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

टाटा मोटर्स की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में अपने कमर्शियल वाहनों में नेक्स्ट-जनरेशन कनेक्टेड व्हीकल फ्लीट मैनेजमेंट सॉल्यूशन को लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स का फ्लीट रियल-टाइम ट्रैकिंग और ट्रेसिंग की सुविधा प्रदान करेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसे सिर्फ कमर्शियल व्हीकल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

इसकी मदद से फ्रीट व्हीकल की हेल्थ, ड्राइविंग पैटर्न, फ्यूल-एफिसिएंसी व फ्यूल-लॉस अलर्ट जैसी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं। कंपनी का कहना है कि फ्लीट एज सोल्यूशन कंपनी के सभी मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल के लिए मौजूद है।

Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

इन वाहनों में टाटा मोटर्स के बीएस6 रेंज के ट्रक और बसों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी सुविधा इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल और साथ ही साथ स्माल कमर्शियल व्हीकल के लिए भी दी है।

Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

आपको बता दें कि स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने साल 2012 में अपने वाहनों के लिए टेलीमेटिक सॉल्यूशन पेश किया था। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि मौजूदा समय में कंपनी के 2 लाख से ज्यादा मीडियम और हैवी कमर्शियल वाहनों फैक्ट्री फिटेड टेलिमेटिक यूनिट लगी हैं।

Tata Ace Trucks Exported To Bangladesh: 51 टाटा ऐस मिनी ट्रकों को भेजा गया बांग्लादेश, देखें

कंपनी ने बताया कि ये जानकारियां ग्राहकों को फ्लीट एज पोर्टल के साथ-साथ एक मोबाइल ऐप के जरिए यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के माध्यम से उपलब्ध होंगी। इस जानकारी से ग्राहकों को उनके फ्लीट को और भी बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors exported Ace trucks to Bangladesh railway carrier Piyush Goel. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 27, 2020, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X