Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बसें, मिलेगी यह सुविधा

टाटा मोटर्स ने हाल ही में बेस्ट, मुंबई को 26 इलेक्ट्रिक बस डिलीवरी की है। यह अल्ट्रा अर्बन ई-बस है जो कि 340 इलेक्ट्रिक बस आर्डर का हिस्सा है, जो कि सरकार के फेम - 2 स्कीम के तहत आती है। यह 25 सीटर इलेक्ट्रिक एसी बस है, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री ने उद्घाटन किया है।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

इन इलेक्ट्रिक बस में दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए 'लिफ्ट मेकैनिज्म' दिया गया है जिसकी मदद से आसानी से उतरने व चढ़ने के लिए एक्सटेंडेड ऑटोमेटेड रैम्प दिया गया है। इन बसों के साथ टाटा मोटर्स चार्जिंग इन्फ्रा, मेंटेन, ऑपरेट करने का ध्यान रखनें वाली है।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

इन्हें मुंबई के चार बस डिपो बेकबे, वरली, मालवणी व शिवाजी नगर में रखा जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों में चार्जिंग पोर्ट्स, वाईफाई हॉटस्पॉट व चौड़ी एंट्री व एग्जिट, एर्गोनोमिक सीट, रूमी इंटीरियर दिया गया है जो कि ग्राहकों की सुविधा के लिए लायी गयी है, जो कि पुरानी बसों में उपलब्ध नहीं है।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

इन इलेक्ट्रिक बसों में इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, टेलिमेटिक सिस्टम, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम आदि दिया गया है। इन बसों को टाटा मोटर्स द्वारा कई राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, असम व महाराष्ट्र में टेस्ट किया जा चुका है ताकि विभिन्न इलाकों में इसके परफोर्मेंस के बारें में जानकारी हासिल की जा सके।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

कुल मिलाकर इन बसों ने 40 लाख किलोमीटर का सफर किया है। टाटा मोटर्स देश भर के 5 शहरों में 215 इलेक्ट्रिक बस डिलीवर कर चुके हैं जिसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, यह इलेक्ट्रिक बस फेम 1 स्कीम के तहत डिलीवर किया गया है। इनके अलावा टाटा मोटर्स 25 हाइब्रिड बस भी एमएमआरडीए को डिलीवर कर चुकी है।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

देश भर में इलेक्ट्रिक वाहन की बहुत जरूरत हो गयी है और जिस वजह से पर्सनल के साथ साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक वाहन लाया जा रहा है। बेस्ट जल्द ही डबल डेकर को फिर से वापस लाने वाली है, मुंबई की बेस्ट कारपोरेशन जल्द ही 100 नई डबल डेकर बसों को चलाने की तैयारी कर रही है।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

इन बसों को पहले से चल रही 75 डबल डेकर बसों की जगह उतारा जाएगा जिन्हे मार्च 2021 से बेकार घोषित कर दिया जाएगा। यह नई बसों कई मॉडर्न फीचर्स व सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। इन बसों में सीसीटीवी कैमरा, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए कम्युनिकेशन डिवाइस, हेल्थ किट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

Tata Delivers Electric Buses: टाटा ने बेस्ट को डिलीवर की 26 इलेक्ट्रिक बस, मिलेगी यह सुविधा

लगभग 15 साल बाद नए बसों को खरीदा जा रहा है। निगम लगभग 120 बसों को चलाने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल, बेस्ट 896 बसों के पुराने होने पर छंटनी कर रही है जिनमे 75 डबल देकर बस शामिल हैं। इन सभी बसों का परिचालन 15 सालों से अधिक समय से किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata delivers 26 electric buses to BEST. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X