Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो के सर्विस इंटरवल को 6 महीने से बढ़ाकर 1 साल या 15,000 किमी, (जो भी पहले पूरा हो) तक कर दिया है। यह री-वाइज सर्विस नई टियागो पर लागू की गई है।

Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

इसके अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि प्री-फेसलिफ्ट वैरिएंट के मालिकों को हर 6 महीने में अपनी कारों की सेवा लेनी होगी। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने जब से अपनी हैचबैक टियागो को बाजार में उतारा है, तभी से उसके लिए नए अपडेट पेश कर रही है।

Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

कंपनी ने इसमें अपडेट के तौर पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हाल ही में जोड़ा है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में इस कार को एक प्रमुख डिजाइन अपडेट भी दिया था, जिसमें इसे कई कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए थे।

Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

इस कार के ताजा अपडेट की बात करें तो हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस कार के डोर पैड्स और लॉक डिज़ाइन को अपडेट किया है। कार में अब एक रीडिजाइंड हैंड रेस्ट और नए डोर लॉक हैं जो कि पुराने पुल/प्रेस टाइप लॉक की जगह लगाए गए हैं।

Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

टियागो के टॉप वेरिएंट में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, एबीएस, इबीडी, कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा भी दिए गए हैं।

Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

डिजाइन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में नया ग्रिल, अपडेटेड बम्पर व एयर डैम, टाटा की सिग्नेचर 'हुमैनिटी लाइन' क्रोम के नीचे पतले हेडलैंप लगाये गये हैं। इसके फोग लैंप को भी नया डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने नए पेडेस्ट्रियन मानकों के अनुसार इसके बोनट को थोड़ा उपर रखा है।

Tata Tiago Service Interval: टाटा टियागो पर अब मिलेगा 1 साल का सर्विस इंटरवल, जानें फायदे

इसके इंजन की बात करें तो टाटा टियागो में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 85 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है।

Source: Team bhp

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors Changed Service Interval For Tiago From 6 Months To 1 Year Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X