एआरएआई और इसरो ने पेश किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, करता है 40 प्रतिशत उर्जा की बचत

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से टाटा मैजिक के प्लेटफार्म पर आधारित हाइब्रिड वाहन को तैयार किया है।

एआरएआई और इसरो ने पेश किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, करता है 40 प्रतिशत उर्जा की बचत

हालांकि यह एक प्रोटोटाइप वाहन है जिसमे हाइब्रिड एनर्जी स्टोरेज डिवाइस का बिलकुल ही अलग तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इस वाहन में बैटरी और सुपर कपैसिटर लगाए गए हैं। इन सुपर कैपिसिटर को इसरो ने तैयार किया है।

एआरएआई और इसरो ने पेश किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, करता है 40 प्रतिशत उर्जा की बचत

बता दें, एआरएआई और इसरो देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के विकास के लिए मिल कर काम कर रही है। दोनों संस्थाओं के सहयोग विकसित की गई लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों में किया जा रहा है।

एआरएआई और इसरो ने पेश किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, करता है 40 प्रतिशत उर्जा की बचत

अब दोनों संस्था बैटरी और सुपर कैपेसिटर तकनीक पर एक साथ काम कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एक सुपर कैपिसिटर तैयार किया जा रहा है जो इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षमता और बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के साथ कीमत में भी कमी लाएगा।

एआरएआई और इसरो ने पेश किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, करता है 40 प्रतिशत उर्जा की बचत

जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज 120 किलोमीटर की है और 60 किलोमीटर/घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इसमें 20 हॉर्सपॉवर की का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है।

एआरएआई और इसरो ने पेश किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, करता है 40 प्रतिशत उर्जा की बचत

वाहन में 72 वोल्ट की बैटरी लगाई गई है जो 15 kW का पॉवर उत्पन्न कर सकता है। एआरएआई ने बताया कि इसमें जिस सुपर कपैसिटर का इस्तेमाल किया गया है वो 40 प्रतिशत ऊर्जा की बचत करता है जिससे वाहन की एफिशिएंसी बढ़ जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Magic hybrid vehicle made by ARAI and ISRO. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X