Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टाटा हेक्सा, टाटा मोटर्स की एक फुल साइज एसयूवी है। हाल ही में टाटा हेक्सा के एक नए वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान टाटा मोटर्स की फैक्ट्री के पास देखा गया है। इस कार पर लगी बैजिंग से पता चलता है कि यह टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट हो सकता है।

Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टीम बीएचपी द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हेक्सा के इस टेस्ट म्यूल के फ्रंट पैसेंजर साइड पैनल पर 4X4 बैजिंग और टेल गेट पर एक्सएमए की बैजिंग लगाई गई है। कार में लगी इस बैजिंग के अलावा यह कार एक रेगुलर हेक्सा की तरह ही दिख रही है।

Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

पिछले हिस्से की बात करें तो इस कार में विंडो लाइन के साथ और टेल लैंप क्लस्टर्स के ऊपर ट्विन एग्जॉस्ट और क्रोम ट्रिम दिया गया है। टॉप-स्पेक हेक्सा के विपरीत जो इस कार में डुअल-टोन अलॉय व्हील दिया जा सकता ह, हालांकि इस टेस्ट म्यूल में स्टील व्हील इस्तेमाल किए गए हैं।

Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अभी तक भारतीय बाजार में बीएस6 मानक आधारित टाटा हेक्सा को लॉन्च नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसमें पुराने 2.2-लीटर वैरिकोर डीजल इंजन का इस्तेमाल बीएस6 अपडेट के साथ किया जाएगा।

Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टाटा हेक्सा के बीएस4 वैरिएंट में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन को दो ट्यून स्टेट के साथ इस्तेमाल किया जाता था। पहले ट्यून पर यह इंजन 4,000 आरपीएम पर 148 बीएचपी की पॉवर और 1500 से 3000 आरपीएम के बीच 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

वहीं इसके दूसरे हायर ट्यून पर यही इंजन 4,000 आरपीएम पर 154 बीएचपी की पॉवर और 1,750 से 2,500 आरपीएम के बीच 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता था।

Tata Hexa XMA 4X4 Spotted Testing: टाटा हेक्सा एक्सएमए 4X4 वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

बता दें कि टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज को ज्यादा ताकतवर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसके टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 110 बीएचपी पॉवर व 140 एनएम टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Hexa XMA 4x4 Variant Spotted Testing Near Tata Plant Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 24, 2020, 11:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X