Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

एक बार फिर टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। इस बार यह एसयूवी महाराष्ट्र में टेस्टिंग करते दिखी ही। हालांकि, कार पूरी तरह कैमोफ्लॉज रूप में देखी गई हैं लेकिन कार की कई जानकारियां सामने आई हैं। बता दें कि इस कार को जल्द ही कंपनी लॉन्च करने वाली है।

Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

टाटा एचबीएक्स को नोएडा ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। कंपनी ने बताया है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल 90 प्रतिशत ऑटो एक्सपो में पेश किये गए मॉडल के जैसा ही रहने वाला है। ऐसे में गौर करने वाली बात है कि प्रोडक्शन मॉडल में कांसेप्ट जैसे ही छोटे टेललैंप दिए गए है लेकिन इनका डिजाइन थोड़ा अलग है।

Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों से पता चलता है कि कार के अलॉय व्हील कांसेप्ट के मुकाबले काफी अलग हैं। इसके अलावा कार का बम्पर और हुड भी कांसेप्ट से अलग दीखता है। इस छोटी एसयूवी को कंपनी के इम्पैक्ट 2.0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

हालांकि, टेस्टिंग मॉडल में स्किड प्लेट नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद है कि कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही इसमें स्किड प्लेट भी दिए जाएंगे। इसके इंटीरियर में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रुज कंट्रोल और हार्मन का ऑडियो सिस्टम दिया जाएगा।

Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

इसके स्टीयरिंग के डिजाईन के कंपनी के नए कारों अल्ट्रोज, टियागो फेसलिफ्ट जैसा रखा जाएगा। टाटा एचबीएक्स में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, जो 86 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध होगी। इस इंजन का उपयोग टियागो, अल्ट्रोज आदि में किया गया है।

Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

इसमें 5-स्पीड मैन्युअल व 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन इस बात की कम उम्मीद है कि कंपनी इसे डीजल इंजन में उतारेगी। टाटा एचबीएक्स नेक्सन से 154 एमएम कम लंबी है लेकिन यह ऊंचाई और चौड़ाई में नेक्सन से 28 एमएम और 11 एमएम अधिक है।

Tata HBX Micro SUV Spied: टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी प्रोडक्शन माॅडल में दिखी, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा एचबीएक्स, मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 को टक्कर देगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 4-5 लाख रुपये रखी जा सकती है ताकि इस प्राइस रेंज के अधिक से अधिक ग्राहकों को यह एसयूवी लुभा सके।

Most Read Articles
https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2020/honda-city-beat-rivals-in-july-sales-012685.html

Hindi
English summary
Tata HBX Micro SUV spied testing in production ready model features details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X