टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में अपने वाहनों की एक लंबी प्रदर्शनी लगाई थी। इन वाहनों में कुछ नए और कॉन्सेप्ट वाहन जैसे टाटा ग्रैविटास, अल्ट्रोज ईवी, हैरियर एटी, सिएरा कॉन्सेप्ट और एचबीएक्स कॉन्सेप्ट शामिल है।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

जहां टाटा ग्रैविटास, अल्ट्रोज ईवी और हैरियर एटी प्रोडक्शन रेडी मॉडल थे, वहीं सिएरा और एचबीएक्स को एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। लेकिन अब एचबीएक्स को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट, ग्लोबल डिजाइन, प्रताप बोस ने यह दावा किया है कि कॉन्सेप्ट एचबीएक्स लगभग 97 प्रतिशत प्रोडक्शन के लिए तैयार है। बता दें कि एचबीएक्स का डिजाइन एच2एक्स डिजाइन पर आधारित है, जिसे जेनेवा मोटर शो 2019 में पेश किया गया था।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को अपने पोर्टफोलियो में नेक्सन और अल्ट्रोज के नीचे और टियागो के ऊपर रख सकती है। इस कार का सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद क्रॉस-हैचबैक कार मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 से होगा।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

बता दें कि अल्ट्रोज के ही आल्फा प्लेटफॉर्म पर एचबीएक्स को तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट लगभग प्रोडक्शन मॉडल जैसी ही दिखती है। इस कार को कंपनी ने ‘इम्पैक्ट 2.0' डिजाइन के आधार पर बनाया है।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

इसलिये इस कार में इस्तेमाल तनी हुई सतह और क्रिस्प लाइन हैरियर से काफी मिलती जुलती है। इतना ही नहीं इसके अगले भाग के कई हिस्सों को भी हैरियर से ही लिया गया है।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

जैसा कि हमने बताया कि यह कार को आल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है, तो इस टाटा अल्ट्रोज के कई फीचर्स इस कार में देखने को मिल सकते है। इंजन की बात करें तो इस कार में अल्ट्रोज का ही 1.2-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।

टाटा एचबीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल 97 प्रतिशत तक प्रोडक्शन के लिए तैयार

टाटा अल्ट्रोज का इंजन 83 बीएचपी का पॉवर और 115 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीज मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata HBX Concept close to production model details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X