Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा हैरियर देश की एक पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी है। इस एसयूवी को 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसे एक नए अपडेट के साथ इस साल के शुरुआत में उतारा गया था। हाल ही में टाटा हैरियर के एक नए वैरिएंट को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने हैरियर एक्सटी प्लस को हैरियर की रेंज में शामिल किया है। यह वैरिएंट एक्सटी का अपडेटेड वर्जन है जिसमे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा हैरियर एक्सटी प्लस में नए अलॉय व्हील्स, नया रंग विकल्प, रिडिजाइन ओआरवीएम, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, बड़ा पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए हैं। हैरियर एक्सटी प्लस में पहले की तरह ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल स्पीकर और लेदर इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा कार के डिजाइन में अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा हैरियर को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प में नहीं उतरा गया था, लेकिन ग्राहकों के बीच ऑटोमेटिक वैरिएंट की मांग को देखते हुए कंपनी ने 2020 अपडेट में इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और बीएस6 इंजन के साथ उतार दिया है।

Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

नए हैरियर में 2.0 लीटर का बीएस6 टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो 170 Bhp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। टाटा हैरियर बीएस6 डीजल मॉडल तीन वैरिएंट एक्सएमए, एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस में उपलब्ध है।

Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा हैरियर मिड-साइज सेगमेंट में पॉपुलर एसयूवी है। टाटा हैरियर कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है जो सेगमेंट में किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा को टक्कर देती है। नए फीचर्स में लाये जाने के बाद से ही इस कार की मांग बढ़ गयी है तथा नए ग्राहकों को खूब लुभा रही है।

Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

फिलहाल, कंपनी हैरियर के 7-सीटर वैरिएंट, टाटा ग्रैविटास की टेस्टिंग कर रही है। इस कार को लैंड रोवर के ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। टाटा ग्रैविटास को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाना था लेकिन सप्लाई चेन के बाधित होने के कारण कंपनी ने इसके लॉन्च को टाल दिया है। जानकारी के अनुसार अब टाटा ग्रैविटास को 2021 के शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा।

Tata Harrier XT Plus Introduced: टाटा हैरियर का एक्सटी प्लस वैरिएंट हुआ लाॅन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

टाटा ग्रैविटास टाटा हैरियर का एक्सटेंडेड वैरिएंट है। यह कार 7-सीटर होगी और हैरियर से अधिक स्पेसियस होगी। डिजाइन के मामले में यह कार टाटा हैरियर से हूबहू मिलती है। कार फ्रंट डिजाइन टाटा हैरियर से लिया गया है। ग्रैविटास फीचर्स और सुविधाओं के मामले में हैरियर से एक कदम आगे होगी इसलिए ग्रैविटास की कीमत भी हैरियर से अधिक रहने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier XT Plus variant with Panoramic sunroof introduced at Rs 17.20 lakh. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 24, 2020, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X