Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) ने हैरियर (HARRIER) के अपडेटेड बीएस6 वर्जन को इस साल के शुरुआत में लॉन्च किया था। टाटा हैरियर को कई नए बदलावों के साथ लाया गया है जिससे यह मिड साइज एसयूवी और भी बेहतर हो गयी है।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

अब कंपनी इसे ग्राहकों की पहुँच में लाने के लिए हैरियर को दो नए वैरिएंट में लाने वाली है। मीडिया सूत्रों के अनुसार टाटा हैरियर को एक्सटीए व एक्सटी+ ट्रिम में लाया जाएगा। वर्तमान में यह एसयूवी एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड+, एक्सएमए, एक्सजेडए व एक्सजेडए+ में उपलब्ध है।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

हैरियर के यह दो नए वैरिएंट वर्तमान ट्रिम के बीच में रखे जायेंगे। बतातें चले कि टाटा हैरियर कि नई एक्सटी+ ट्रिम, जो कि मैन्युअल वैरिएंट होगी, उसे एक्सटी व एक्सजेड के बीच में रखा जाएगा, इसी तरह एक्सटीए ट्रिम, जो कि एक ऑटोमेटिक वैरिएंट होगी, एक्सएमए व एक्सजेडए के बीच में रखा जाएगा।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

इन दो नए ट्रिम में एक्सटी ट्रिम के फीचर्स के साथ साथ ऊंचे वैरिएंट के कई फीचर्स दिए जायेंगे। खबर है कि एक्सटीए वर्जन में पैनारोमिक सनरूफ दिया जाएगा। कंपनी इनके माध्यम से ग्राहकों को कई फीचर्स के साथ कुछ नए विकल्प देना चाहती है।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

2020 टाटा हैरियर को कई नए फीचर्स के साथ लाया गया है जिसमें पैनारोमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, बेहतर ओआरवीएम, नए डिजाईन वाले अलॉय व्हील तथा कई नए रंग विकल्प दिए गए हैं।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

सबसे बड़ा अपडेट के रूप में टाटा हैरियर में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प लाया गया है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, इस इंजन को बीएस6 अपडेट के साथ लाया गया है।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

2020 टाटा हैरियर का यह डीजल इंजन 170 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। हैरियर डार्क एडिशन बीएस6 को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था, इसे जून के शुरूआती दिनों में डीलरशिप में देखा गया था। अब टाटा हैरियर डार्क एडिशन बीएस6 की डिलीवरी शुरू कर दी गयी है।

Tata Harrier To Get New Variants: टाटा हैरियर में मिलेगा दो नया वैरिएंट, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स

बतातें चले कि जुलाई महीने में टाटा हैरियर पर कुल 80,000 रुपये का लाभ लेने का मौक़ा दिया जा रहा है। नए अवतार में लाये जाने के बाद से ही इस कार की मांग बढ़ गयी है तथा नए ग्राहकों को खूब लुभा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier To Get Two New Variants. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 16, 2020, 16:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X