Tata Harrier New TVC Released: टाटा हैरियर का नया टीवीसी हुआ जारी, दिखाया यह बेहतरीन फीचर

टाटा मोटर्स ने साल 2019 में टाटा हैरियर एसयूवी को लॉन्च किया था, लेकिन 2020 टाटा हैरियर पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा ताकतवर और बेहतरीन फीचर्स से लोडेड है। इसके साथ ही इस कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

Tata Harrier New TVC Released: टाटा हैरियर का नया टीवीसी हुआ जारी, दिखाया यह बेहतरीन फीचर

लॉन्च के बाद से ही टाटा हैरियर की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके चलते कंपनी ने इस कार का ज्यादा किफायती वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें पेनोरामिक सनरूफ का विकल्प दिया गया है। कंपनी ने इस टाटा हैरियर एक्सटी प्लस वैरिएंट को 16.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया है।

Tata Harrier New TVC Released: टाटा हैरियर का नया टीवीसी हुआ जारी, दिखाया यह बेहतरीन फीचर

टाटा हैरियर के पोर्टफोलियो में इस वैरिएंट के जुड़ने से कंपनी को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में इस कार की बिक्री बढ़ सकती है। जिसके लिए टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर एक्सटी प्लस वैरिएंट का टीवीसी जारी किया है, जिसमें इसके पेनोरामिक सनरूफ फीचर को दिखाया गया है।

Tata Harrier New TVC Released: टाटा हैरियर का नया टीवीसी हुआ जारी, दिखाया यह बेहतरीन फीचर

बता दें कि टाटा हैरियर की पेनोरामिक सनरूफ ब्रांड की स्वचालित विशेषताओं के साथ आती है, जिसमें इस कार के पार्क होने पर सनरूफ के खुद ही बंद हो जाती है। इसके अलावा इसमें एंटी पिंच और रेन सेसिंग क्लोजर का भी फीचर दिया गया है।

Tata Harrier New TVC Released: टाटा हैरियर का नया टीवीसी हुआ जारी, दिखाया यह बेहतरीन फीचर

नई 2020 टाटा हैरियर में कंपनी ने कई नए अन्य फीचर्स भी जोड़े हैं। इन फीचर्स में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, बेहतर ओआरवीएम, नए डिजाईन वाले अलॉय व्हील और कई नए रंग विकल्प शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर डार्क एडिशन बीएस6 को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था, इसे जून के शुरूआती दिनों में डीलरशिप पर देखा गया था। अब टाटा हैरियर डार्क एडिशन बीएस6 की डिलीवरी शुरू कर दी गयी है।

Tata Harrier New TVC Released: टाटा हैरियर का नया टीवीसी हुआ जारी, दिखाया यह बेहतरीन फीचर

नई हैरियर में 2.0-लीटर का बीएस6 टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो 170 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। पॉवर और फीचर्स में सुधार के साथ टाटा हैरियर बीएस6 में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier SUV New TVC Revealing Panoramic Sunroof Feature Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, September 24, 2020, 12:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X