टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। यह ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर आधारित एसयूवी है, जिसे लैंड रोवर डी8 आर्किटेक्चर से लिया गया है। लॉन्च के एक साल के भीतर कंपनी हैरियर की कीमत में दोबारा इजाफा करने जा रही है।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

नए साल के शुरुआत से ही सभी कार कंपनियां वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। खबर है कि टाटा हैरियर के विभीन्न मॉडलों की कीमत में 45 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है। नई कीमत जानने के लिए देखें प्राइस टेबल-

Variants New Price Old Price
XE Rs 13.43 Lakh Rs 12.99 Lakh
XM Rs 14.69 Lakh Rs 14.25 Lakh
XT Rs 15.89 Lakh Rs 15.45 Lakh
XZ Rs 17.19 Lakh Rs 16.75 Lakh
XZ (DT) Rs 17.30 Lakh Rs 16.95 Lakh
XT (Dark) Rs 16.00 Lakh Rs 15.55 Lakh
XZ (Dark) Rs 17.30 Lakh Rs 16.85 Lakh
टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

टाटा हैरियर एसयूवी अपने डिजाइन, स्पेस, फीचर्स और ड्राइविंग कंफर्ट के लिए जानी जाती है लोकिन कुछ महीनों से हैरियर के बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। हैरियर की शुरुआती दो महीनों में सेल अच्छी रही लेकिन इसके बाद हैरियर की सेल में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

जनवरी 2019 में टाटा हैरियर की 15,000 यूनिट बेंची गई थी जबकि औसत बिक्री 1,000 यूनिट से कम ही रही है। जुलाई से दिसंबर 2019 के बीच 5208 यूनिट हैरियर ही बिकी थीं।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

हैरियर के पुराने स्टॉक को निकालने के लिए कई डीलर डिस्काउंट और कैशबैक जैसे ऑफर दे रहे हैं। टाटा इस महीने अल्ट्रोज हैचबैक और नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च कर रही है। इसके साथ ही फरवरी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी टियागो और टीगोर फेसलिफ्ट को भी लॉन्च कर रही है।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

ऑटो एक्सपो में हैरियर के 7-सीटर वेरिएंट, ग्रैविटास को भी लॉन्च किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा की कांसेप्ट कार एच2एक्स और ब्लैकबर्ड कांसेप्ट एसयूवी को प्रदर्शित किया जा सकता है।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

इस साल टाटा जेनेवा मोटर शो में भाग नहीं ले रही है। बता दें, 1998 के जेनेवा मोटर शो में टाटा की पैसेंजर कार, इंडिका को पेश किया गया था। उस समय रतन टाटा के साथ मिस वर्ल्ड चुनी गई डियाना हैडेन ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित इंडिका हैचबैक को लोगों के सामने प्रस्तुत किया था।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

आज टाटा मोटर्स की उपस्थिति 175 देशों में है। इनमे से भारत सहित कई देशों में टाटा मोटर्स की अत्याधुनिक अनुसंधान और विकास केंद्र है। अब टाटा मोटर्स के बड़े में लैंड रोवर और जगुआर जैसी बड़ी और प्रसिद्ध कंपनियां भी हैं।

टाटा हैरियर की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगी नई कीमत

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस के आने के बाद टाटा हैरियर की बिक्री में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। फिलहाल, यह साल टाटा की कारों के लिए काफी प्रतिद्वंदी रहने वाला है। अब देखना यह है कि कंपनी हैरियर की बिक्री को वापस ट्रैक में लाने के लिए क्या कदम उठती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier prices hiked by Rs 43,000. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X