Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

टाटा हैरियर डार्क एडिशन को कुछ समय पहले ही लाया गया था, इसे सिर्फ एक्सजेड व एक्सजेड+ वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसे लोवर एक्सटी व एक्सटी+ ट्रिम में उपलब्ध करा दिया है, अब यह और भी एक्सेसिबल हो गयी है।

Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

टाटा हैरियर डार्क एडिशन एक्सटी व एक्सटी+ वैरिएंट की कीमत क्रमशः 16.50 लाख रुपये तथा 17.30 लाख रुपये है, यह डार्क एडिशन अब पहले के मुकाबले 1.35 लाख रुपये है। लुक में यह टॉप मॉडल जैसा लगता है, जैसा कि नाम से ही जाहिर है इसमें ब्लैक पेंट व ब्लैक स्किड प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

इसे पूरी तरह से ब्लैक रखा गया है जिस वजह से हैरियर और भी आकर्षक हो जाती है। इस डार्क थीम को केबिन में रखा गया है। टाटा हैरियर डार्क एडिशन में ब्लैक डैशबोर्ड के साथ ग्रे इन्सर्ट देखनें को मिलता है, जो इसके स्पोर्टी लुक को और भी बढ़ा देता है।

Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

इसकी सीटों को भी ब्लैक रंग में रखा गया है। हैरियर डार्क एडिशन में फीचर्स के लिहाज से 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ , क्रूज कंट्रोल, इंजन ड्राइव मोड, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक वाइपर तथा हेडलैंप दिया गया है।

Harrier 6 MT 6 AT
Variant Price Price
XE Rs13,84,000 NA
XM Rs15,15,000 Rs16,40,000
XT Rs16,40,000 NA
XT Dark Rs16,50,000 NA
XT+ Rs17,20,000 NA
XT+ Dark Rs17,30,000 NA
XZ Rs17,65,000 Rs18,95,000
XZ DT Rs17,15,000 Rs19,05,000
XZ Dark Rs17,85,000 Rs19,15,000
XZ+ Rs18,90,000 Rs19,99,500
XZ+ DT Rs19,00,000 Rs20,20,000
XZ+ Dark Rs19,10,000 Rs20,30,000
Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

इसके साथ ही इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट आदि दिया गया है। एक्सटी+ वैरिएंट में इसके अतिरिक्त पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। इसके एक्सटी+ वैरिएंट की कीमत 21,000 रुपये अधिक हो गयी है। डार्क एडिशन की कीमत 10,000 रुपये अधिक है।

Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ ही 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यह डीजल इंजन 170 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। ताजा जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी तीन अन्य कारों के डार्क एडिशन को बाजार में उतार सकती है।

Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

इन कारों में टाटा टियागो, टाटा टिगोर और टाटा अल्ट्रोज शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने इसके चलते इन कारों के डार्क एडिशन और केमो एडिशन को ट्रेडमार्क कराया है। टाटा मोटर्स ने जहां ने जहां डार्क एजिशन को अल्ट्रोज, टियागो और टिगोर के लिए ट्रेडमार्क कराया है।

Tata Harrier Dark Edition New Variant: टाटा हैरियर डार्क एडिशन हुई सस्ती, नया वैरिएंट हुआ लॉन्च

वहीं केमो एडिशन को टाटा ने टियागो, अल्ट्रोज और हैरियर के लिए ट्रेडमार्क कराया है। वहीं जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग ने नेक्सन डार्क एडिशन, नेक्सन केमो एडिशन और टिगोर केमो एडिशन पर फिलहाल के लिए आपत्ति जताई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier Dark Edition New Variant. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 7, 2020, 10:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X