Tata Harrier With Deadpool Venom Wrap: टाटा हैरियर का डेडपूल वैनम रैप से शानदार कस्टमाइजेशन

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी हैरियर को बीते साल जनवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस कार के कई मालिकों ने इसे अपनी पसंद के मुताबिक मॉडिफाई भी कराया है और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।

Tata Harrier With Deadpool Venom Wrap: टाटा हैरियर का डेडपूल वैनम रैप से शानदार कस्टमाइजेशन

लेकिन आज हम जिस टाटा हैरियर के मॉडिफाई वर्जन को देखने वाले हैं, उस पर सिर्फ स्टीकर वर्क किया गया है और इसे हॉलीवुड सुपरहीरो डेडपूल और विलेन वैनम के ग्राफिक्स से कस्टमाइज किया गया है। देखने में यह कार बहुत ही शानदार लग रही है।

Tata Harrier With Deadpool Venom Wrap: टाटा हैरियर का डेडपूल वैनम रैप से शानदार कस्टमाइजेशन

इस कस्टमाइज टाटा हैरियर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। इस वीडियो को एआररैप786 ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में यह बीएस4 वैरिएंट कार है, जो कि कैलिस्टो कॉपर शेड में है।

Tata Harrier With Deadpool Venom Wrap: टाटा हैरियर का डेडपूल वैनम रैप से शानदार कस्टमाइजेशन

बता दें कि कस्टमाइजेशन के दौरान इस पूरी कार को कैलिप्सो रेड कलर में रैप किया गया है और इसकी रूफ को ब्लैक कलर में रैप किया गया है। रेड कलर की रैपिंग के बाद इसके ऊपर से डेडपूल और वेनम के ग्राफिक्स की लेयर को लगाया गया है।

Tata Harrier With Deadpool Venom Wrap: टाटा हैरियर का डेडपूल वैनम रैप से शानदार कस्टमाइजेशन

इन ग्राफिक्स को कार के हूड, साइड और रियर में लगाया गया है। माना जा रहा कि यह रैप जॉब अपनी तरह का पहला रैप जॉब है और साथ ही शायद इंडिया में भी यह पहला रैप जॉब है। इस रैप जॉब के चलते यह कार बहुत ही शानदार लग रही है और बहुत ही आई-कैचिंग भी है।

टाटा मोटर्स की हैरियर की बात करें तो कंपनी ने अब इसका बीएस6 वर्जन बाजार में पेश कर दिया है। इसके बीएस6 वर्जन में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 167 बीएचपी की पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Tata Harrier With Deadpool Venom Wrap: टाटा हैरियर का डेडपूल वैनम रैप से शानदार कस्टमाइजेशन

ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने इस कार को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। जहां इसके शुरुआती मैन्युअल वैरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 16.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Image Courtesy: arwrap786/Instagram

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier Customized With Deadpool Venom Wrap Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X