टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे

टाटा अपनी एसयूवी हैरियर की पहली सालगिरह मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने 9-19 जनवरी 2020 तक "#1 विद माई हैरियर" अभियान शुरू किया है। इस अभियान से हैरियर मालिकों को कुछ फायदे हो सकते है।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

इस अभियान के तहत मौजूदा हैरियर ग्राहकों को एक निजी बैज दिया जाएगा। इसके अलावा हैरियर के ग्राहकों को एक विशेष स्कफ प्लेट, सराहना के तौर पर कार वॉश, वैक्यूम क्लीनिंग और गाड़ी का 40 प्वाइंट चेकअप किया जाएगा।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

इसके साथ ही हैरियर मालिक कंपनी के हैरियर सर्विस गोल्ड क्लब में भी शामिल हो सकते है। जिसके तहत अगले दो साल तक हैरियर की सर्विस पर 8,400 रुपये तक का लाभ मिल सकता है।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

इसके साथ ही कंपनी 5,000 रुपये के एमाजॉन गिफ्ट वाउचर भी दे रही है। आपको बता दें कि टाटा हैरियर को जनवरी 2019 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

कुछ समय पहले ही कंपनी ने टाटा हैरियर का डार्क एडिशन पेश किया था। इस कार के लुक को बहुत ही बेहतरीन बनाया गया था। टाटा हैरियर डार्क एडिशन को हैरियर के टॉप वेरिएंट जेडएक्स की तर्ज पर तैयार किया गया था।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

हैरियर डार्क एडिशन को मुख्य रूप से एटलस ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया था। डार्क एडिशन में ब्लैक ग्रिल, ब्लैक क्रोम फिनिश और आर17 ब्लैक अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया था।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

टाटा हैरियर में 2-लीटर के फिएट मल्टी जेट टर्बोचार्ज डीजल इंजन का इस्तेमाल होता है, जो कि 140 बीएचपी का पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। इस कार में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

जानकारी के अनुसार कंपनी टाटा हैरियर के बीएस6 वैरिएंट पर काम कर रही है। इस कार का बीएस6 वैरिएंट इस साल बाजार में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी ला सकती है।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

कंपनी हैरियर को टर्बो पट्रोल इंजन वैरिएंट में भी लाने की तैयारी कर रही है। वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 16.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। लेकिन इसके बीएस6 वैरिएंट में करीब 1 लाख रुपये का इजाफा हो सकता है।

टाटा हैरियर की पहली सालगिरह, अगर आप है हैरियर के मालिक तो मिलेंगे ये फायदे

कंपनी टाटा हैरियर की पहली सालगिरह के मौके पर हैरियर मालिकों को अच्छे ऑफर्स दे रही है। इन ऑफर्स से ग्राहकों को काफी फायदा होगा। टाटा हैरियर को एक बेहतर एसयूवी कहा जा सकता है, जिसका एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस से कड़ा मुकाबला रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier completes one year in india Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X