Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये

टाटा हैरियर कैमो एडिशन (TATA HARRIER CAMO EDITION) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 16.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। यह एक खास एडिशन है जिसे आकर्षक रंग के साथ लाया गया है, हैरियर कैमो की बुकिंग आज से कंपनी के डीलरशिप व वेबसाईट पर शुरू कर दी गयी है।

Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

टाटा हैरियर कैमो एडिशन को कुल छह वैरिएंट एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेडए, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+ में लाया गया है, इसके टॉप स्पेक की कीमत 20.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है। इसकी कीमत डार्क एडिशन जितनी ही रखी गयी है।

Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

हैरियर कैमो को मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों में उपलब्ध कराया गया है तथा डार्क एडिशन के साथ यह भी साझा टॉप वैरिएंट बन चुकी है। इसे नए कैमो शेड में लाया गया है, जिसे हेक्सा के साथ सबसे पहले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था, कंपनी अपने सभी मॉडलों को इस खास एडिशन में लाएगी।

Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

टाटा हैरियर कैमो एडिशन के डिजाईन में बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इस खास एडिशन को दर्शाने के लिए 'कैमो' की बेजिंग दी गयी है। यह खास एडिशन मिलिट्री वाहनों जैसी लगती है, इसमें आर17 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील दिया गया है जिस वजह से यह बेहद आकर्षक लगती है।

Harrier XT CAMO ₹16,50,000
Harrier XT+ CAMO ₹17,30,000
Harrier XZ CAMO ₹17,85,000
Harrier XZ+ CAMO ₹19,10,000
Harrier XZA CAMO ₹19,15,000
Harrier XZA+ CAMO ₹20,30,000
Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

इस खास एडिशन में ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, प्रीमियम ब्लैकस्टोन लेदर सीट, कंट्रास्ट कैमो ग्रीन स्टिचिंग तथा गनमेटल ग्रे में इंटीरियर को रखा गया है। इसमें कई एक्सेसरीज भी लायी गयी है जिसमें स्पेशल कैमो ग्राफिक्स, बोनट पर हैरियर मस्कट, रूफ रेल, साइड स्टेप व फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल है।

Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

इसके केबिन में बेक सीट ऑर्गेनाइजर, सनशेड, 3 डी माउल्डेड मैट, 3 डी ट्रंक मैट तथा एंटी स्किड डैश मैट दिए गये हैं। इन एक्सेसरीज को दो पैक विकल्प कैमो स्टेल्थ व कैमो स्टेल्थ+ में उपलब्ध कराया गया है, इन्हें 26,999 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

टाटा हैरियर कैमो एडिशन को देश के सैन्य बलों को सैनिकों को सलामी देने के लिए लाया गया है। कंप-अणि ने कहा कि अधिकतर सैनिक हमेशा बाहर जगह पर रहते हैं ताकि हमारे बॉर्डर को सुरक्षित रखा सके, उनके सम्मान में यह कैमो एडिशन लाया गया है।

Tata Harrier Camo Edition Launched: टाटा हैरियर कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.50 लाख रुपये से शुरू

कंपनी उम्मीद कर रही है कि इस कैमो एडिशन को पसंद किया जाएगा तथा त्योहारी सीजन में इसकी अच्छी बिक्री होगी। हैरियर को ग्राहकों के लिए और भी लुभावना बनाने के लिए इस खास एडिशन को बाजार में उतार दिया गया है, देखना होगा कि इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Harrier Camo Edition Launched. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X