टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

टाटा एच2 एक्स कांसेप्ट कार के प्लेटफॉर्म पर आधारित मिनी एसयूवी हार्नबिल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। एच2 एक्स कांसेप्ट कार को जेनेवा मोटर शो, 2019 में प्रदर्शित किया जा चुका है।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

बता दें, 7 फरवरी से नोएडा में शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इस कांसेप्ट कार का खुलासा किया जा सकता है। इसके पहले, टाटा, ग्रैविटास एसयूवी और अल्ट्रोज हैचबैक को जनवरी में लॉन्च कर रही है।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

टाटा एच2 एक्स कांसेप्ट कार को कंपनी के अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। हार्नबिल के टेस्टिंग मॉडल के डिजाइन और और कुछ बाहरी फीचर्स से पता चला है कि इस कार का डिजाइन एच2 एक्स पर ही आधारित है।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

मोटरबीम के अनुसार हार्नबिल के बाहरी तस्वीरों से पता चला है कि इसमें पेंटागन शेप में अलॉय-व्हील और सी-पिलर रियर डोर हैंडल, रियर विंडशैल्ड वाइपर और वॉशर, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और हाई माउंटेड टेल लाइट दिए गए हैं।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

कार के इंटीरियर की जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन अनुमान है कि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हर्मन का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और म्यूजिक सिस्टम दिए जा सकते हैं।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

टाटा एच2 एक्स (हार्नबिल) में 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। रेवोट्रॉन इंजन का इस्तेमाल अल्ट्रोज में भी किया जा रहा है। कार में 5-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

एच2 एक्स कांसेप्ट के डायमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 3,840 एमएम, चौड़ाई 1,822 एमएम और ऊंचाई 1,635 एमएम है, वहीं कार का व्हील बेस 2,450 एमएम का है।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

खबर है कि भारत में एच2 एक्स कांसेप्ट (हार्नबिल) की कीमत 5-8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। भारत में टाटा एच2 एक्स मारुति एस-प्रेसो, इग्निस, रेनॉल्ट क्विड और महिंद्रा केयूवी100 को चुनौती दे सकती है।

टाटा एच2 एक्स ‘हार्नबिल’ टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये इस मिनी एसयूवी के फीचर्स

खबर है कि अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक के बाद, एच2 एक्स कांसेप्ट के इलेक्ट्रिक मॉडल के भी विकास पर कंपनी काम कर रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों का अल्फा प्लेटफाॅर्म पर निर्माण किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata H2X mini-SUV spied while testing. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X