2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

टाटा मोटर्स ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी फुल साइज एसयूवी ग्रैविटास को पेश किया था जिसके बाद इसे साल भारत में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण टाटा ग्रैविटास के लॉन्च को टाल दिया गया है। टाटा ग्रैविटास को हैरियर के सात सीटर वर्जन के रूप में पेश किया गया है। टाटा ग्रैविटास को ओमेगा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर हैरियर को भी बनाया गया है।

2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

रशलेन ने टाटा ग्रैविटास के टेस्टिंग की तस्वीरें जारी की हैं, जिससे बाद इसके जल्द ही लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रैविटास फीचर्स और सुविधाओं के मामले में हैरियर से एक कदम आगे होगी इसलिए ग्रैविटास की कीमत भी हैरियर से अधिक रहने वाली है।

2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

टाटा हैरियर को लगभग एक साल पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन प्रारंभिक सफलता के बाद इसी समय लॉन्च हुए किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर से कड़ी चुनौती के कारण हैरियर की बिक्री गिरती चली गई।

2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

जानकारी के अनुसार ग्रैविटास की कीमत 16-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हैरियर के मुकाबले में ग्रैविटास 62 एमएम अधिक लंबी है और इसका रियर ओवरहैंग भी हैरियर से अधिक है।

2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

ग्रैविटास में लेगरूम और हेडरूम हैरियर के मुकाबले में अधिक होगा साथ ही इसे नए अलॉय-व्हील के साथ पेश किया जाएगा। ग्रैविटास का व्हील बेस हैरियर के सामान रखा गया है। ग्रैविटास में नए डिजाइन के एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं।

2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

इंजन की बात करें तो ग्रैविटास में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर क्रायोटेक बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है जो 170 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन टाटा हैरियर में भी मिलता है।

2020 Tata Gravitas Spied Testing: टाटा ग्रैविटास टेस्टिंग के दौराना दिखी, देखें तस्वीरें

ग्रैविटास के इंटीरियर में हैरियर के जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। कार के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रोम डैशबोर्ड और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही भारत में इस नए कार के लॉन्च की घोषणा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Gravitas spied testing first time post Covid-19 lockdown relaxations launch soon. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 25, 2020, 10:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X