Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

टाटा मोटर्स ने ग्रैविटास 7-सीटर एसयूवी की लॉन्च की जानकारी जारी कर दी है। टाटा मोटर्स ने बताया है कि ग्रैविटास को इस साल के अंतिम तिमाही में ही लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी की इस घोषणा से अब यह कहा जा सकता है कि अब यह कार दिसंबर में लॉन्च कर दी जाएगी। बता दें कि इस एसयूवी को इस साल के पहले तिमाही में लॉन्च करने की योजना थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके लॉन्च को टाल दिया गया था।

Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

टाटा हैरियर के बाद यह कंपनी की दूसरी कार है जिसे लैंड रोवर के ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। टाटा हैरियर के 7-सीटर वैरिएंट, टाटा ग्रैविटास को इस साल 2020 दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। टाटा ग्रैविटास टाटा हैरियर का एक्सटेंडेड वैरिएंट है।

Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

यह कार 7-सीटर होगी और हैरियर से अधिक स्पेसियस होगी। डिजाइन के मामले में यह कार टाटा हैरियर से हूबहू मिलती है। कार फ्रंट डिजाइन टाटा हैरियर से लिया गया है। बता दें कि टाटा ग्रैविटास को ओमेगा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर हैरियर को भी बनाया गया है।

Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

ग्रैविटास फीचर्स और सुविधाओं के मामले में हैरियर से एक कदम आगे होगी इसलिए ग्रैविटास की कीमत भी हैरियर से अधिक रहने वाली है। जानकारी के अनुसार ग्रैविटास की कीमत 16-20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हैरियर के मुकाबले में ग्रैविटास 62 एमएम अधिक लंबी है और इसका रियर ओवरहैंग भी हैरियर से अधिक है।

Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

ग्रैविटास में लेगरूम और हेडरूम हैरियर के मुकाबले में अधिक होगा साथ ही इसे नए अलॉय-व्हील के साथ पेश किया जाएगा। ग्रैविटास का व्हील बेस हैरियर के सामान रखा गया है। ग्रैविटास में नए डिजाइन के एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं।

Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

इंजन की बात करें तो ग्रैविटास को 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर क्रायोटेक बीएस6 डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। यह इंजन 170 बीएचपी पॉवर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन टाटा हैरियर में भी मिलता है।

Tata Gravitas Launch Details: टाटा ग्रैविटास आखिरी तिमाही में होगी लाॅन्च, कंपनी ने किया खुलासा

ग्रैविटास के इंटीरियर में हैरियर के जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। कार के अंदर टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रोम डैशबोर्ड और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। भारत में टाटा ग्रैविटास का मुकाबला टोयोटा फोर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर जैसी कारों से होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Gravitas launch in last quarter current year details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, November 12, 2020, 9:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X