Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

जुलाई 2020 में टाटा मोटर्स ने पैसेंजर कारों की बिक्री के मामले में जून 2020 के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को नया रखने के लिए पिछले कुछ सालों में कुछ नई कारों को लॉन्च किया है, इनमें टाटा नेक्सन, हैरियर और अल्ट्रोज भी शामिल है।

Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

अब टाटा मोटर्स टाटा हैरियर के 6 और 7-सीटर वर्जन टाटा ग्रैविटास को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी की टाटा हैरियर के पेट्रोल वैरिएंट पर भी कार रही है। हाल ही में इन दोनों ही कारों को एक साथ टेस्ट के दौरान देखा गया है और इनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

रशलेन द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टाटा हैरियर पेट्रोल और टाटा ग्रैविटास दोनों ही एक दूसरे के बगल में खड़ी हैं और इन दोनों ही कारों को पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया है। टाटा ग्रैविटास ने अपना ग्लोबल डेब्यू साल 2019 जेनेवा मोटर शो में किया था।

Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

इसके बाद कंपनी ने इस कार को इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2020 में भी प्रदर्शित किया था। आपको बता दें कि टाटा ने इस कार को अपने ओमेगा आर्किटेक्चर के आधार पर बनाया है, जिस पर इसके छोटे वर्जन टाटा हैरियर को भी बनाया गया है।

Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी टाटा ग्रैविटास को दे सीटिंग कन्फिगरेशन 6-सीटर और 7-सीटर के साथ बाजार में उतारेगी। इसके कार को दो इंजन विकल्पों 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।

Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

वहीं टाटा हैरियर के पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो इस कार में भी 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टाटा हैरियर एसयूवी टाटा ग्रैविटास के लाइनअप का ही हिस्सा है और दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं।

Tata Harrier & Gravitas Spotted: टाटा हैरियर और ग्रैविटास को एक साथ टेस्टिंग करते हुए देखा गया

हालांकि फिलहाल कंपनी ने इसके पॉवरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें अपने नए इंजन का इस्तेमाल करेगी। यह 4-सिलेंडर इंजन करीब 168 बीएचपी की पॉवर और 250-270 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Gravitas And Harrier Spotted Together Features Specification Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X