टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

1 अप्रैल 2020 से देश में बीएस6 नियम लागू हो रहे हैं, जिसके बाद बीएस4 वाहनों को बेचना गैरकानूनी होगा। इसको लेकर कई कंपनियां बीएस4 वाहनों के स्टॉक पर डिस्काउंट दे रही हैं। टाटा ने भी अपनी बीएस4 और बीएस6 कारों की विशेष रेंज पर छूट व डिस्काउंट ऑफर की घोषणा कर दी है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

गाड़ीवाड़ी द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार टाटा की इन कारों पर आप कईऑफर व छूट का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा की किन कारों की खरीद पर आप भारी बचत कर सकते हैं:

1. टाटा हेक्सा

टाटा हेक्सा के 6 और 7 सीट वैरिएंट पर में उपलब्ध है। हेक्सा के बीएस4 मॉडल पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट सभी ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स वैरिएंट में दिया जा रहा है।

Models Discount
Tiago BS6 Rs 10,000 Cash + Rs. 10,000 Exchange Bonus
Tigor BS6 Rs 10,000 Cash + Rs. 15,000 Exchange Bonus
Altroz BS6 NIL
Nexon BS6 Only Corporate Discount
Harrier BS6 NIL
BS4 Stock Up To Rs. 1,00,000 - Rs. 1,75,000
टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

2. टाटा हैरियर

टाटा ने हाल ही में हैरियर के ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वैरिएंट को बीएस6 में लॉन्च किया है। डीलरशिप द्वारा हैरियर के बीएस4 मॉडल में 1.30 लाख जबकि बीएस6 मॉडल में 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

3. टाटा जेस्ट

टाटा जेस्ट भारत में 2014 से बिक रही है, हालांकि कंपनी इसे बीएस6 इंजन में नहीं उतार रही है इसलिए इसकी बिक्री 1 अप्रैल से बंद हो रही है। कंपनी जेस्ट बीएस4 के बचे हुए मॉडलों पर 90,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

4. टाटा बोल्ट

टाटा बोल्ट को जेस्ट के साथ लॉन्च किया गया था। यह कार जेस्ट का हैचबैक वैरिएंट है, दोनों ही कार में एक ही इंजन लगाया गया है जो सामान पॉवर और टॉर्क उत्पन्न करता है। बोल्ट की भी बिक्री 1 अप्रैल से बंद हो रही है। टाटा बोल्ट की खरीद पर 80,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

5. टाटा टिगोर

टाटा टिगोर के बीएस4 मॉडल पर 70,000 रुपये जबकि बीएस6 मॉडल पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टिगोर बीएस4 इंजन में सिर्फ पेट्रोल में ही उपलब्ध है। यह कार हुंडई औरा, मारुति डिजायर और होंडा अमेज को टक्कर देती है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

6. टाटा सफारी स्टॉर्म

टाटा सफारी स्टॉर्म के सभी मॉडलों की बिक्री 1 अप्रैल 2020 से बंद की जा रही है। कंपनी पहले ही सफारी स्टॉर्म का उत्पादन बंद कर चुकी है। कंपनी सफारी स्टॉर्म के बीएस4 मॉडल पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

7. टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन के बीएस4 मॉडल पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। नेक्सन के एक नए अवतार और कई नए फीचर्स के साथ जनवरी में लॉन्च किया गया था। यह कार मारुति ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देती है।

टाटा की इन कारों पर मिल रहा है मार्च में भारी डिस्काउंट, करें इतनी बचत

8. टाटा टियागो

टाटा टियागो हैचबैक के बीएस4 मॉडल पर 50,000 रुपये जबकि बीएस6 मॉडल पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टियागो के बीएस6 मॉडल में डीजल इंजन को बंद कर दिया गया है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata cars March discount details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X