Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट हुई लॉन्च, कीमत 6.60 लाख रुपये

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ (TATA ALTROZ XM+) वैरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 6.60 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इस वैरिएंट को एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट के बीच में रखा गया है तथा एक्सएम+ को सिर्फ पेट्रोल इंजन के विकल्प में लाया गया है।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ को 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व् एंड्राइड ऑटो के साथ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वौइस् अलर्ट, वौइस् कमांड रेकोग्निशन, आर16 व्हील, स्टाइलिश व्हील कवर के साथ लाया गया है। इसकी डिलीवरी दिसंबर माह से शुरू की जा सकती है।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ को कुल चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसमें हाई स्ट्रीट गोल्ड, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू वाइट तथा मिडटाउन ग्रे शामिल है। इसके माध्यम से कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स वाली एक नई विकल्प को आकर्षक कीमत पर ला दिया है, ताकि इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को एक नया विकल्प दिया जा सके।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

इसके अलावा कई फीचर्स इसके बेस वेरिएंट से लिए जाएंगे। इन फीचर्स में पावर विंडो, ड्राइव मोड, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसके टॉप वैरिएंट की बात करें तो इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

इंजन की बात करें तो इस अल्ट्रोज में 1.5 डीजल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका डीजल इंजन 90 बीएचपी की पॉवर व 200 न्यूटन मीटर का टार्क देता है। वहीं पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी की पॉवर व 114 न्यूटन मीटर का टार्क देता है। दोनों ही इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

टाटा अल्ट्रोज को इस साल जनवरी में बाजार में उतारा गया था और अब यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक लोकप्रिय विकल्प बन चुकी है। टाटा अल्ट्रोज ने हाल ही में इन 9 महीने में उत्पादन का 25,000 का आकड़ा पार कर लिया है, यह वर्तमान में अपनी सेगमेंट की सबसे सुरक्षित मॉडल है।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ इसके एक्सएम मॉडल के मुकाबले 30,000 रुपये महंगी है, इस कीमत पर ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं जो कि सिर्फ टॉप स्पेक मॉडल मिलते थे। हाल ही में इसके प्रतिस्पर्धी नई हुंडई आई20 को 6.79 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, ऐसे में इसे टक्कर देने के लिए भी यह नया वैरिएंट लाया गया है।

Tata Altroz XM+ Variant Launched: टाटा अल्ट्रोज एक्सएम+ वैरिएंट लॉन्च कीमत 6.60 लाख रुपये फीचर्स जानकारी

टाटा अल्ट्रोज की बिक्री इस महीने में और भी बेहतर हो सकती है, वर्तमान में इस सेगमेंट में मारुति बलेनो टॉप पर चल रही है, कंपनी जल्द ही इसका भी एक स्पेशल एडिशन लाने वाली है। ऐसे में इस सेगमेंट में नवंबर में मुकाबला कड़ी टक्कर वाला होने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors launches the XM+ variant of the Altroz. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X