टाटा अल्ट्रोज को कर सकते हैं अपने हिसाब से तैयार, इमेजीनेटर लाॅन्च

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज हैचबैक के लिए इमेजीनेटर को लॉन्च कर दिया है। यह इमेजीनेटर अल्ट्रोज में पांच फैक्ट्री कस्टमाइजेशन पैक को उपलब्ध कराएगा। इसमें ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इमेजीनेटर के द्वारा कार को कस्टमाइज कर सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

पहले कस्टमाइजेशन पैक का नाम रिदम रखा गया है जिसे अल्ट्रोज एक्सई वेरिएंट के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें कार के साउंड सिस्टम को इम्प्रूव करने के लिए लाया गया है। इसमें 7-इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, एक रिमोट के और एक ड्यूल टोन हॉर्न शामिल है।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

टाटा अल्ट्रोज एक्सएम वेरिएंट के लिए दो कस्टमाइजेशन पैक लाए गए हैं। पहले में 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, दो ट्वीटर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

दूसरा पैक एक स्टाइल पैक है जिसमे आर16 स्टाइल के अलॉय व्हील, ड्यूल टोन रूफ, बॉडी कलर के ओआरवीएम और क्रोम फिनिश के एयर कंडीशनिंग वेंट दिए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

अल्ट्रोज एक्सटी वेरिएंट के लिए लक्स कस्टमाइजेशन पैक उपलब्ध किया जा रहा है। इस पैक में आर16 स्टाइल के स्टील व्हील, ड्यूल टोन रूफ, बॉडी कलर के ओआरवीएम, स्टीयरिंग व्हील मे लेदर कवर और एक आर्मरेस्ट शामिल हैं।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

अल्ट्रोज एक्सजेड वेरिएंट के लिए भी कस्टमाइजेशन पैक लाया गया है। यह एक अर्बन कस्टमाइजेशन पैक है जिसमे बॉडी के रंग के कंसोल और बेजल, बॉडी के रंग के एयरवेंट बेजल, ड्यूल टोन रूफ और बॉडी के रंग के ओआरवीएम मिलते हैं।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

हालांकि, अभी कस्टमाइजेशन पैक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ग्राहक इसे टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर जा कर बुक करा सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

टाटा अल्ट्रोज की बुकिंग 21,000 रुपये में कराइ जा रही है वहीं कस्टमाइजेशन पैक की बुकिंग के लिए 10,000 रुपये लिये जा रहे हैं। टाटा अल्ट्रोज पहली कार है जिसे कंपनी के अल्फा प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में 90 डिग्री में खुलने वाले दरवाजे लगाए गए हैं जिससे कार के अंदर और बहार जाना आसान हो जाता है।

टाटा अल्ट्रोज का कस्टमाइजेशन पैक हुआ लॉन्च, कार के लुक और फीचर्स को इम्प्रूव करने के मिलेंगे विकल्प

यह कार 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन के उपलब्ध है। यह दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं। टाटा अल्ट्रोज की कीमत 5.29-9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Altroz Imaginator launched five options to customize you Altroz at the factory. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X